---विज्ञापन---

देश

11वीं यूके राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप कार्डिफ में हुई संपन्न, वेल्स में पहली बार हुआ आयोजन

कार्डिफ, वेल्स में यूके की 11वीं राष्ट्रीय गत्तका चैंपियनशिप बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुई. विश्व गत्तका फेडरेशन और नेशनल गत्तका एसोसीएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल तथा सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी की उपस्थिति में आयोजित इस टूर्नामेंट में सात प्रमुख अखाड़ों के युवा खिलाड़ियों ने अपनी जंगी कला का प्रदर्शन किया. विभिन्न आयु वर्गों में मुकाबले हुए, जहां खिलाड़ियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 16, 2025 23:20
gatka championship cardiff
गत्तका खिलाड़ी कार्डिफ

गत्तका फेडरेशन यूके द्वारा कार्डिफ वेल्स में आयोजित यूके की ग्यारवीं राष्ट्रीय गत्तका चैंपियनशिप बड़े उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुई, जिसमें सात प्रमुख गत्तका अखाड़ों के खिलाड़ियों ने मुकाबलों के दौरान अपनी जंगी कलाओं के दांव-पेंचों से दर्शकों का मन मोह लिया. गुरुद्वारा साहिब वेल्स और वहां की संगत के सहयोग से आयोजित इस वार्षिक चैंपियनशिप का उद्घाटन विश्व गत्तका फेडरेशन और नेशनल गत्तका एसोसीएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल ने सिलोह हलके से संसद सदस्य व गत्तका फेडरेशन यूके के प्रधान तनमनजीत सिंह ढेसी जगबीर सिंह जग्गा चक्कर, अध्यक्ष वेल्स कबड्डी क्लब, जसपाल सिंह ढेसी और केवल सिंह रंधावा हवेली होटल पंटिकन की उपस्थिति में किया.

परिणामों की घोषणा करते हुए हाउस ऑफ कॉमन्स की उच्च ताकती रक्षा कमेटी के चेयरमैन ढेसी ने कहा कि ब्रिटेन की युवा पीढ़ी द्वारा गत्तका खेल प्रति बढ़ती दिलचस्पी सराहनीय कदम है और अगले साल और भी खिलाड़ियों को आकर्षित किया जाएगा. इस चैंपियनशिप में सारे मुकाबले फरी-सोटी (व्यक्तिगत) वर्ग में ही खेले गए। उम्र वर्ग 14 साल से कम के मुकाबलों में अकाली फूला सिंह गत्तका अखाड़ा कोवेन्ट्री की रूप कौर ने अपने ही अखाड़े की गत्तकेबाज मनरूप कौर को हराकर पहला स्थान हासिल किया. बाबा बंदा सिंह गत्तका अखाड़ा ग्रेवजेंड की रिहाना कौर तीसरे स्थान पर रही.

---विज्ञापन---

क्या रहे नतीजे?

इसी तरह 17 साल से कम उम्र वर्ग के लड़कों के मुकाबलों में बाबा फतेह सिंह गत्तका अखाड़ा वूलविच के नवजोत सिंह ने अपने ही अखाड़े के खिलाड़ी जशन सिंह को हराकर पहला स्थान हासिल किया. इसी वर्ग में कोवेन्ट्री से अकाली फूला सिंह गत्तका अखाड़े के धर्म सिंह और तेजवीर सिंह ने साझा रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया. 18 साल से अधिक उम्र के मुकाबलों में जंगी हॉर्सिज क्लब वुल्वरहैम्पटन के गत्तकेबाज गुरदीप सिंह ने बाबा बंदा सिंह गत्तका अखाड़ा ग्रेवजेंड के कुलदीप सिंह को हराकर पहला स्थान हासिल किया. इस मुकाबले में तीसरा स्थान बाबा मित्त सिंह गत्तका अखाड़ा वुल्वरहैम्पटन के अनमोलदीप सिंह और निहाल सिंह ने साझा रूप से हासिल किया.

सारे विजेता खिलाड़ियों को तगमे और सम्मान चिन्ह दिए गए जबकि गतका अखाड़ों की अधिकतम भागीदारी को प्रोत्साहित करने और प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान करने को लेकर गत्तका फेडरेशन यूके द्वारा सभी प्रतिभागी गत्तका अखाड़ों को हजार-हजार पाउंड की नकद सहायता राशि प्रदान की गई. इस मौके संबोधन करते हुए हरजीत सिंह ग्रेवाल ने कहा कि संसद सदस्य ढेसी द्वारा वर्ष 2013 से यूके में लगातार गत्तका टूर्नामेंट करवाए जा रहे हैं और उनके द्वारा इस खेल के प्रचार-प्रसार हेतु की जा रही सेवा काबिल-ए-तारीफ है.

---विज्ञापन---

गत्तका फेडरेशन यूके को मिलता रहेगा सहयोग

उन्होंने विश्वास दिलाया कि विश्व गत्तका फेडरेशन और नेशनल गत्तका एसोसीएशन द्वारा गत्तका फेडरेशन यूके को हर संभव सहयोग जारी रहेगा. अपने संबोधन में तनमनजीत सिंह ढेसी ने सारे विजेताओं, स्वयंसेवकों और भाग लेने वालों को बधाई देते हुए स्वांजी और कार्डिफ की गुरद्वारा प्रबंधक कमेटियों व संगतों का विशेष धन्यवाद किया जिनके सहयोग से यह टूर्नामेंट कामयाब हुआ.

इस मौके अन्य से अलावा हरमन सिंह जोहल, महासचिव गत्तका फेडरेशन यूके, खुशवंत सिंह, जीत सिंह अरोड़ा स्वांजी गुरुद्वारा कमेटी, संगत सिंह गरीब कार्डिफ गुरुद्वारा कमेटी, कुलदीप सिंह पड्डा, तरजीत सिंह संधू, राज बाजवा, गुरनाम निज्जर, जीतपाल सिद्धू, परमिंदर सुजापुर, रणधीर रंधावा, बलबीर बराड़, साहिब सिंह ढेसी, तारन सिंह निहंग कार्डिफ, मनप्रीत सिंह बधनी कलां, अकाली चैनल की टीम, अमनप्रीत सिंह सिख चैनल, अमनजीत सिंह खहीरा जन शक्ति न्यूज़ और सूजापुर आदि उपस्थित थे.

First published on: Sep 16, 2025 11:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.