---विज्ञापन---

देश

तुलसी गबार्ड की टिप्पणी पर ECI ने बताया- कैसे पूरी दुनिया में भारत का ईवीएम सिस्टम सेफ और सरल

यूएस की राष्ट्रीय खुफिया डायरेक्टर तुलसी गबार्ड की टिप्पणी पर भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) का बड़ा बयान सामने आया है। चुनाव आयोग ने बताया- कैसे पूरी दुनिया में भारत का ईवीएम सिस्टम सेफ और सरल है। 

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Apr 11, 2025 22:51
evm

यूएस की राष्ट्रीय खुफिया डायरेक्टर तुलसी गबार्ड ने अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम पर टिप्पणी करते हुए इसे खराब बताया। उन्होंने कहा कि ईवीएम में इटरनेंट कनेक्शन होता है, जिसमें हेराफेरी के सबूत मिले हैं। इसे लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने तुलसी गबार्ड के बयान को सिरे से खारिज कर दिया। चुनाव आयोग ने कहा कि भारत का ईवीएम सिस्टम अमेरिका जैसा नहीं है। इसमें वाईफाई-इंटरनेट कनेक्शन नहीं होता है।

भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने बताया कि कैसे पूरी दुनिया में भारतीय इलेक्ट्रॉनिक मशीनें सबसे सरल और सेफ हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, कुछ देश ईवीएम का उपयोग करते हैं, जो इंटरनेट समेत कई निजी नेटवर्क से कनेक्ट है। इनमें से किसी भी देश में मतदाताओं की संख्या लगभग 100 करोड़ (एक अरब) भारतीय मतदाताओं के 1/5 से भी कम है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : अलग-अलग राज्य में वोटर्स के एक जैसे EPIC नंबर का क्या है मतलब? जानिये क्या बोला चुनाव आयोग?

इंटरनेट, वाईफाई से कनेक्ट नहीं है ईवीएम सिस्टम

चुनाव आयोग के मुताबिक, भारत बहुत ही सरल ईवीएम सिस्टम का इस्तेमाल करता है, जो सही और सटीक कैलकुलेटर की तरह काम करता है और इन्हें इंटरनेट, वाईफाई से नहीं जोड़ा जाता है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कानूनी जांच में भारतीय इलेक्ट्रॉनिक मशीनें खरी उतरी हैं और मतदान शुरू होने से पहले मॉक पोल के संचालन सहित कई चरणों में राजनीतिक दलों की ओर से हमेशा जांची और सत्यापित की जाती हैं।

---विज्ञापन---

वीवीपीएटी पर्चियों का भी मिलान किया जाता है

ECI ने बताया कि भारतीय वोटर ईवीएम का बटन दबाते समय अपनी संतुष्टि के लिए संबंधित वीवीपीएटी पर्चियों को भी देख सकते हैं। काउंटिंग के दौरान उम्मीदवारों के सामने 5 करोड़ से अधिक वीवीपीएटी पर्चियों का सत्यापन और मिलान किया गया है। किसी भी संख्या में वोटों की गिनती (यहां तक ​​कि 100 करोड़) एक दिन से भी कम समय में पूरी की जा सकती है और कोई भी व्यक्ति इन मशीनों के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है।

यह भी पढ़ें : Watch: नए मुख्य चुनाव आयुक्त Gyanesh Kumar की नियुक्ति पर कांग्रेस को आपत्ति क्यों?

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Apr 11, 2025 10:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें