पटना: राजद के सुप्रीमो लालू यादल की मुश्किलें और बढ़ सकती है। नौकरी घोटाल में फंसे लालू यादव के खिलाफ सीबीआई को जांच के आदेश मिल गए हैं। यह मामला 15 साल पुराना है जब लालू यादव रेल मंत्री थे। उन पर आरोप है कि उन्होंने जमीन के बदले रेलवे में नौकरी दिए। इस मामले में पहले भी कई बार छापेमारी की जा चुकी है।
In the land for job scam, CBI gets prosecution sanction against RJD chief Lalu Prasad Yadav.
---विज्ञापन---(File photo) pic.twitter.com/qlb50WGysd
— ANI (@ANI) January 13, 2023
---विज्ञापन---
सीबीआई ने ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव और रावड़ी देवी सहित 16 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की। सीबीआई का दावा है कि लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और हेमा यादव के नाम प्लॉट्स की रजिस्ट्री कराई गई और जमीन की मामूली कीमत नकद में में चुकाई गई।