Today’s Latest News, 16 May 2023: देश, दुनिया और राज्यों की लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट अपडेट, लाइव न्यूज, टॉप हेडलाइंस, ब्रेकिंग बिजनेस न्यूज की ताजा खबरों के लिए hindi.news24online.com के साथ बने रहें।
Today’s Latest News, 16 May 2023, Updates…
बिहार: जीतन राम मांझी बोले- हम वादा तोड़ भी सकते हैं
नालंदा: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ऐसी नौबत (आगामी चुनाव के समय में पार्टी और कार्यकर्ताओं के सम्मान नहीं होने की) आएगी तो हम वादा तोड़ भी सकते हैं। हम नीतीश कुमार के साथ हैं उनके साथ रहने के लिए हमने कसम खाई है लेकिन नीतीश कुमार ने हमारे साथ कुछ कमी की है।
और पढ़िए – Decision On Karnataka CM: कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर मंथन जारी; खड़गे के घर बैठक में नवनिर्वाचित विधायक, राहुल गांधी मौजूद
#WATCH नीतीश कुमार ने मुझे काफी सम्मान दिया है, उन्होंने ही मुझे मुख्यमंत्री बनाया है लेकिन अगर ऐसी नौबत (आगामी चुनाव के समय में पार्टी और कार्यकर्ताओं के सम्मान नहीं होने की) आएगी तो हमने कार्यकर्ताओं से राय ली है और उन्होंने कहा है कि ऐसी नौबत आएगी तो हम वादा तोड़ भी सकते हैं।… pic.twitter.com/0i5OkgjVFC
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2023
दिल्ली: पीसीआर वैन पर हमले के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार
दिल्ली: शास्त्री पार्क इलाके में सोमवार को एक पीसीआर वैन पर हमला करने और पीसीआर स्टाफ पर हमला करने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नॉर्थ-ईस्ट डीसीपी जॉय तिर्की ने बताया कि आरोपियों की पहचान अब्दुल खालिद, मो. हसीन और फूल बाबू के रूप में हुई है। बाकी आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Delhi | 3 people have been arrested for allegedly attacking a PCR van and assaulting PCR staff in the Shastri Park area yesterday. The accused have been identified as Abdul Khalid, Md. Haseen and Phool Babu. Efforts are being made to identify and arrest the remaining accused: Joy… pic.twitter.com/KGn7ToON79
— ANI (@ANI) May 16, 2023
महाराष्ट्र: त्र्यंबकेश्वर मंदिर के गेट में अवैध भीड़ के मामले में FIR दर्ज
महाराष्ट्र: त्र्यंबकेश्वर मंदिर के मुख्य द्वार पर अवैध रूप से भीड़ जमा होने के मामले में नासिक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। डिप्टी सीएम देवेंद्र फंदानवीस ने भी एडीजी स्तर के एक अधिकारी के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित करने का आदेश दिया है जो घटना की जांच करे। एसआईटी पिछले साल हुई ऐसी ही एक घटना की भी जांच करेगी।
Maharashtra | An FIR has been registered by Nashik police in the matter of the illegal gathering of a crowd at the main gate of the Trimbakeshwar temple. Deputy CM Devendra Fandanvis has also ordered to constitute an SIT led by an ADG-level officer to probe the incident. The SIT…
— ANI (@ANI) May 16, 2023
पीएम मोदी ने 71 हजार कर्मियों को बांटे नियुक्ति पत्र
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘रोजगार मेला’ के तहत सरकारी विभागों में चयनित 71,000 कर्मियों को नियुक्ति-पत्र जारी किया। पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी को ये नियुक्ति पत्र कड़ी मेहनत से मिला है इसके लिए मैं आपको और आपके परिवार को बधाई देता हूं। कुछ दिन पहले गुजरात में ही ऐसे रोजगार मेले का आयोजन हुआ था और इसी महीने असम में भी एक बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
आप सभी को ये नियुक्ति पत्र कड़ी मेहनत से मिला है इसके लिए मैं आपको और आपके परिवार को बधाई देता हूं। कुछ दिन पहले गुजरात में ही ऐसे रोजगार मेले का आयोजन हुआ था और इसी महीने असम में भी एक बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी https://t.co/jVzaiL5djf pic.twitter.com/UGERPyBTpo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2023
दिल्ली: पुष्प विहार के अमृता स्कूल को ई-मेल से बम की धमकी
दिल्ली के पुष्प विहार के अमृता स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, स्कूल को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली है। सूचना के बाद दिल्ली पुलिस और अन्य टीमें मौके पर मौजूद हैं। जांच चल रही है। दक्षिणी दिल्ली की पुलिस आयुक्त चंदन चौधरी ने कहा कि बीडीटी (बम डिस्पोजल टीम) के माध्यम से स्कूल की अच्छी तरह से जांच की गई है और कुछ भी नहीं मिला है।
#UPDATE | The school has been thoroughly checked through BDT (Bomb Disposal Team) and nothing has been found: Chandan Chowdhary, Deputy Commissioner of Police, South Delhi
(file pic) pic.twitter.com/ExsGXA5NmM
— ANI (@ANI) May 16, 2023
शिवकुमार बोले- मैं बैकस्टैब या ब्लैकमेल नहीं करूंगा
दिल्ली रवाना होने से पहले कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु में कहा कि हमारी संख्या 135 है, मैं यहां किसी को विभाजित नहीं करना चाहता। अगर पार्टी चाहती है तो वे मुझे जिम्मेदारी देंगे। मैं बैकस्टैब नहीं करूंगा और मैं ब्लैकमेल नहीं करूंगा।
Bengaluru: Ours is a united house, our number is 135. I don't want to divide anyone here. Whether they like me or not, I am a responsible man. I will not backstab and I will not blackmail: Karnataka Congress president DK Shivakumar before leaving for Delhi pic.twitter.com/T1TQgAvaIP
— ANI (@ANI) May 16, 2023
रोजगार मेला: अब तक 2 लाख 88 लोगों को मिला नियुक्ति पत्र
रोजगार मेला के तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्ती के लिए लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। शिमला में आयोजित रोजगार मेले में मौजूद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि अब तक 2,88,000 लोगों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है।
कर्नाटक: सीएम के फैसले को लेकर हंगामे के बीच शिवकुमार आज जाएंगे दिल्ली
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार कर्नाटक के सीएम के फैसले को लेकर चल रहे हंगामे के बीच आज दिल्ली जाएंगे। कांग्रेस नेता सिद्धारमैया कल दिल्ली पहुंचे, जबकि शिवकुमार पेट में संक्रमण के कारण बेंगलुरु में रुके थे।
Karnataka Congress president DK Shivakumar to go to Delhi today amid a cliffhanger regarding the decision on Karnataka CM. While Congress leader Siddaramaiah arrived in Delhi yesterday, Shivakumar stayed in Bengaluru due to a stomach infection.
(File Photo) pic.twitter.com/vKmClxdv36
— ANI (@ANI) May 16, 2023
पीएम मोदी आज 71 हजार कर्मियों को बांटेंगे नियुक्ति पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘रोजगार मेला’ के तहत सरकारी विभागों में चयनित 71,000 कर्मियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'रोजगार मेला' के तहत सरकारी विभागों में चयनित 71,000 कर्मियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे। pic.twitter.com/YsBHJjidZ7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2023
और पढ़िए – Metro में सफर करने वाले हो जाएं अलर्ट! गंदी हरकत करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, DMRC ने उठाया ये कदम
अतीक की पत्नी शाइस्ता, गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट द्वारा उमेश पाल हत्याकांड में गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, शूटर गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।