---विज्ञापन---

Metro में सफर करने वाले हो जाएं अलर्ट! गंदी हरकत करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, DMRC ने उठाया ये कदम

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में आए दिन आपत्तिजनक गतिविधियों की घटनाओं को रोकने के लिए, दिल्ली पुलिस ने सादे कपड़ों में 100 से अधिक कर्मियों को तैनात करने का फैसला किया है। इसके लिए, पूर्व-चिन्हित स्टेशनों के आधार पर तैनाती की जाएगी। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, घटनाक्रम से वाकिफ एक अधिकारी ने […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: May 16, 2023 14:56
Share :
VANDE METRO

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में आए दिन आपत्तिजनक गतिविधियों की घटनाओं को रोकने के लिए, दिल्ली पुलिस ने सादे कपड़ों में 100 से अधिक कर्मियों को तैनात करने का फैसला किया है। इसके लिए, पूर्व-चिन्हित स्टेशनों के आधार पर तैनाती की जाएगी।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, घटनाक्रम से वाकिफ एक अधिकारी ने कहा कि ड्यूटी पर मौजूद कर्मी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के कर्मचारियों और सीआईएसएफ अधिकारियों को मौके पर ही अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई और बाद में मुकदमा चलाने में मदद करेंगे।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – टेरर फंडिंग मामले में NIA की कार्रवाई; कश्मीर के पुलवामा, शोपियां में कई जगहों पर छापेमारी

मेट्रो के डिब्बों के अंदर सार्वजनिक अश्लीलता की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। दिल्ली पुलिस की विभिन्न टीमों, जिनमें कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल शामिल हैं, इन्हें कम से कम दो दिल्ली मेट्रो अधिकारियों और दो सीआईएसएफ कर्मियों के साथ डिब्बों में सादे कपड़ों में यात्रा करने का निर्देश दिया गया है।

संबंधित अधिकारी ने कहा, ‘अधिकांश प्रमुख स्टेशनों पर कर्मियों को तैनात किया जाएगा और उन्हें कहा गया है कि वे बेतरतीब ढंग से डिब्बों में प्रवेश करें और कुछ स्टेशनों तक यात्रा करें ताकि इस तरह के किसी भी उपद्रव की जांच की जा सके। महिला कांस्टेबलों को तैनात किया जाएगा।’ मेट्रो स्टेशनों और मेट्रो कोचों के अंदर गश्त बढ़ाने के लिए डीएमआरसी ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा था जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: May 16, 2023 02:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें