जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के खान्यार इलाके में सेना ने एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन लॉन्च किया। इलाके में 2 आतंकियों के फंसे होने की सूचना। सर्च ऑपरेशन जारी।
Today’s Live Breaking News Update: पश्चिम बंगाल के हावड़ा के उल्लूबेरिया में काली पूजा के मौके पर एक घर में लगी आग के चलते तीन बच्चों की जलकर मौत हो गई है। उधर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपनी दीवाली संबोधन में रवींद्र नाथ टैगोर को कोट करते हुए कहा कि अमेरिका में दक्षिण एशियाई संस्कृति के प्रभाव की बात की है। वहीं यूक्रेन के लिए अमेरिका ने एक बार फिर से 425 मिलियन डॉलर की मदद का ऐलान किया है। इसके तहत यूक्रेन को हथियारबंद वाहन और एंटी टैंक हथियार दिए जाएंगे। दूसरी ओर मुंबई में शाहरुख खान के आवास के बाहर उनके चाहने वालों की भीड़ इकट्ठा होने शुरू हो गई है। किंग खान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आज दिन भर की बड़ी खबरों के लिए बने रहिए न्यूज24 के साथ… स्वागत है आप सभी का।
नाकोड़ा ज्वैलर्स में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। इस आग में करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक करीब चार दुकानों में आग लगी थी। मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।
दिल्ली के लोधी गॉर्डन में AQI 227 पर पहुंचा। सेंट्रल पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक दिल्ली की हवा का स्तर बेहद खराब है।
#watch | Delhi: Air quality around Lodhi Road at 227, categorised as 'Poor' according to the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/6NdSPEOctf
— ANI (@ANI) November 2, 2024
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने विधानसभा चुनावों में सीएम के सवाल पर कहा कि अभी तक तो मैं ही टीम लीडर हूं। हमारी टीम काम कर रही है। हमारी टीम में सभी लोग बराबर है। हमारा लक्ष्य महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनाना है और राज्य का विकास करना है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने शिवसेना को वोट दिया था और विधानसभा चुनाव में भी ये देखने को मिलेगा।
#watch | Thane: On the upcoming Maharashtra Assembly elections and CM face, Maharashtra CM Eknath Shinde says, "Work, development of the state, lifestyle change, our government has done all of this... In the Lok Sabha elections, the vote share moved towards the Shiv Sena. The… pic.twitter.com/ZmVuyZ0zjx
— ANI (@ANI) November 2, 2024
Govardhan Puja 2024: देशभर में इस बार 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जाएगा। इस शुभ दिन भगवान कृष्ण और गोवर्धन जी की पूजा की जाती है। साथ ही गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करना अच्चा माना जाता है। पढ़ें पूरी खबर
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में काली पूजा के मौके पर एक घर में लगी आग में जलकर तीन बच्चों की मौत हो गई है। आग की सूचना पर प्रशासन ने दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजीं, लेकिन बच्चों को बचाया ना जा सका। इन बच्चों की उम्र 9 साल, 4 साल और 2.5 साल है।