TMC MP Kalyan Banerjee mimic Video: टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कुछ दिन पहले संसद भवन परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी। इसके बाद सदन में सभापति धनखड़ ने स्वयं इस घटना पर दुख जताते हुए कांग्रेस और टीएमसी की आलोचना की थी।
इसके बाद पीएम मोदी और प्रेसिडेंट ने भी इस घटना को लेकर दुख जताया था। लेकिन लगता है कि यह विवाद इतना जल्दी शांत नहीं होने वाला है। टीएमसी सांसद कल्याण बैनर्जी ने एक बार फिर उनके व्यवहार की नकल की है। इतना ही उन्होंने इस कलाकारी से जोड़ दिया और कहा कि वे इसे आगे भी जारी रखेंगे।
Honestly speaking, couldn't understand Bangla, still I am betting that Kalyan Banerjee mimic very well.
Do you know, whom he is mimicking??pic.twitter.com/KRgUXH9Fxl
---विज्ञापन---— Md Obaidullah (@INCObaid) December 24, 2023
कल्याण बनर्जी ने कहा कि मेरे पास अपने विचार को व्यक्त करने का मौलिक अधिकार है। आप मुझे इस कृत्य के लिए जेल में डाल सकते हैं लेकिन मैं इससे पीछे नहीं हटने वाला है। मैं इसे एक हजार बार करूंगा। उन्होंने यह बात रविवार को बंगाल के श्रीरामपुर में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि एक छोटे से मुद्दे ने धनखड़ जी को परेशान कर दिया है। इतना ही नहीं बनर्जी ने कहा कि धनखड़ जी स्वयं को किसान समुदाय से बताते हैं लेकिन उनके पास जोधपुर में करोड़ों रुपये की जमीनें और दिल्ली में महंगा घर हैं। वे लाखों रुपये का सूट पहनते हैं।
कुश्ती विवाद को लेकर साधा निशाना
बनर्जी ने कहा कि साक्षी मलिक ने कुश्ती विवाद में संन्यास का ऐलान कर दिया। जाट के बेटे बजरंग पुनिया ने सर्वोच्च सम्मान लौटा दिया। इतना सब कुछ जाट समुदाय के साथ हुआ लेकिन उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला। कल्याण बनर्जी ने कहा कि भाजपा के एक सांसद के पास पर 2 युवक लोकसभा में घुसे और कनस्तर से पीला धुआं छोड़ दिया। बता दें कि सांसद के इस बयान को लेकर दिल्ली समेत देश के कई शहरों में मामले दर्ज हो चुके हैं।
#WATCH | TMC MP Kalyan Banerjee mimics Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar in Parliament premises pic.twitter.com/b835BUGRoR
— ANI (@ANI) December 19, 2023