Jagdeep Dhankhar Mimicry Row: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी के द्वारा उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। सत्ता पक्ष ने इसे लेकर जहां विपक्ष पर निशाना साधा है तो वहीं विपक्ष भी इस पर सफाई देने में जुटा हुआ है।
मिमिक्री विवाद पर क्या बोलीं ममता बनर्जी?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जब मिमिक्री विवाद पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी ने वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया होता तो आपको पता नहीं चलता। वहीं, जब ममता से यह पूछा गया कि क्या वह मिमिक्री का समर्थन करती हैं तो उन्होंने कहा कि बंगाल के अलावा वे किसी और मुद्दे पर टिप्पणी नहीं करेंगी।
#WATCH | On TMC MP mimicry row, West Bengal CM Mamata Banerjee says, "…You wouldn't have come to know if Rahul ji had not recorded a video…" pic.twitter.com/t1gNmnI69p
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 20, 2023
पीएम मोदी से मिलीं ममता
गौरतलब है कि आज ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे सांसदों समेत दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज पीएम से मुलाकात की। इस दौरान मैंने उनसे राज्य को देय फंड जारी करने का आग्रह किया। इस पर उन्होंने कहा कि केंद्र और पश्चिम बंगाल के अधिकारियों के बीच इस पर संयुक्त बैठकें होंगी।
यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति की नकल उतारने पर बोले कल्याण बनर्जी- पीएम मोदी ने भी की थी लोकसभा में मिमिक्री, ये Art है
मिमिक्री विवाद पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने क्या कहा?
टीएमसी सांसद मिमिक्री विवाद पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जो घटना सदन के बाहर हुई है, उसके बारे में सदन में प्रस्ताव पारित करना सही नहीं है। उन्होंने संसद सुरक्षा चूक मामले पर कहा कि क्या प्रधानमंत्री ने सदन का बहिष्कार किया है, जो वे सदन में आकर बयान नहीं दे रहे हैं? सदन के अंदर जाति की बात करके लोगों को भड़काने का काम नहीं करना चाहिए।
#WATCH दिल्ली: TMC सांसद मिमिक्री विवाद पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "जो घटना सदन के बाहर हुई उसके बारे में सदन में प्रस्ताव पारित करना सही नहीं है…क्या प्रधानमंत्री ने सदन का बहिष्कार किया है जो वे सदन में आकर बयान नहीं दे रहे हैं?…सदन के अंदर जाति की बात… pic.twitter.com/olDmbuGD7y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2023
‘मिमिक्री एक कला है’
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मिमिक्री को एक कला बताया। उन्होंने कहा कि किसी ने नहीं कहा कि ये मिमिक्री धनखड़ जी की है…क्या इतने ऊंचे पद पर बैठे व्यक्ति को जाति के बारे में बात करना शोभा देता है? वहीं, शिवसेना (शिंदे) नेता ज्योति वाघमारे ने कहा कि कल्याण बनर्जी को तब तक महाराष्ट्र में प्रवेश नहीं करने देंगे, जब तक वह माफी नहीं मांगते।
यह भी पढ़ें: मेरा कितना भी अपमान कर लीजिए, लेकिन उपराष्ट्रपति पद की बेइज्जती नहीं सह सकता: जगदीप धनखड़
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मिमिक्री को बताया किसानों का अपमान
मिमिक्री विवाद पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि पूरा किसान समुदाय नाराज और दुखी है। यह बिल्कुल गलत है। हम लोगों का स्वभाव अपने बड़े बुजुर्गों का अपमान सहन करने का नहीं है।
#WATCH | On mimicry row, Union Minister Sanjeev Balyan says, "It is absolutely wrong. The entire farmer community is angered and sad…" pic.twitter.com/ZbGKCSFW5Z
— ANI (@ANI) December 20, 2023
कल्याण बनर्जी ने क्या कहा?
मिमिक्री विवाद पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने सफाई देते हुए कहा कि मैं संवैधानिक पद पर बैठे सभी लोगों का बहुत सम्मान करता हूं। मेरा उपराष्ट्रपति को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भी लोकसभा में मिमिक्री कर चुके हैं।
अपनी मिमिक्री पर क्या बोले उपराष्ट्रपति?
मिमिक्री विवाद पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं भारत के उपराष्ट्रपति और किसान समुदाय का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता। मैं यह बर्दाश्त नहीं करूंगा कि मैं अपने पद की गरिमा की रक्षा नहीं कर सका। इस सदन की गरिमा की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है।