Threat To Assam CM: खालिस्तानी नेता अमृतपाल के सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर खालिस्तानी संगठन ने असम के मुख्यमंत्री को धमकी दी है। सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकवादी गुरपतवन सिंह पन्नू ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ धमकी जारी की और इस संबंध में असम के पत्रकारों को फोन कर जानकारी दी।
पन्नू ने मुख्यमंत्री को धमकी देते हुए कहा कि असम में कैद खालिस्तान समर्थकों को प्रताड़ित किया गया है। बहुत ध्यान से सुनो, सीएम सरमा, लड़ाई खालिस्तान समर्थक सिखों और भारतीय शासन के बीच है। धमकी भरे कॉल में एसजेएफ के जनरल काउंसिल ने कहा कि सरमा, इस हिंसा का शिकार मत बनो।
और पढ़िए – ‘असम ने कभी औरंगजेब को मेहमान नहीं बनाया’, केजरीवाल के मेहमानवाजी वाले बयान पर हिमंत सरमा का तंज
We received an audio clip today in which a man posing as Gurpatwant Singh Pannun was threatening CM Himanta Biswa Sarma. He alleged that the Sikh community in Assam is being harassed and treated unfairly. We have registered a case: GP Singh, Assam DGP pic.twitter.com/CdL2Lt8Bjq
— ANI (@ANI) April 2, 2023
---विज्ञापन---
पन्नू बोला- शांतिपूर्ण तरीके से पंजाब की मुक्ति की मांग कर रहे हैं
पन्नू ने कहा कि हम खालिस्तान जनमत संग्रह की एक शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय कब्जे से पंजाब की मुक्ति की मांग कर रहे हैं। यदि आपकी सरकार छह (अमृतपाल के सहयोगी डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में बंद) को प्रताड़ित और परेशान कर रही है, तो आपको जवाबदेह ठहराया जाएगा।
बता दें कि अमृतपाल सिंह और उनके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई 18 मार्च को शुरू हुई थी। कार्रवाई शुरू होने के कुछ हफ्ते बाद खालिस्तानी समर्थकों ने अपने एक गिरफ्तार कार्यकर्ता की रिहाई के लिए अमृतसर के पास अजनाला पुलिस स्टेशन पर धावा बोल दिया था।
और पढ़िए – Airport Arrest Row: असम के CM हिमंत सरमा का दावा- पवन खेड़ा ने बिना शर्त मांग ली है माफी
इसके बाद कार्रवाई तेज होने पर अमृतपाल सिंह चकमा देने में कामयाब रहा और फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, अमृतपाल कई बार अपना रूप बदलकर अलग-अलग वाहनों में पंजाब से भाग निकला। पंजाब पुलिस ने उसके कई साथियों को वैमनस्य फैलाने, हत्या के प्रयास और हमले, पुलिस कर्मियों और लोक सेवकों की ओर से कर्तव्य निर्वहन में बाधा उत्पन्न करने से संबंधित आपराधिक मामलों में गिरफ्तार या हिरासत में लिया है। उन्होंने उनमें से कुछ के खिलाफ सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया है।