---विज्ञापन---

‘असम ने कभी औरंगजेब को मेहमान नहीं बनाया’, केजरीवाल के मेहमानवाजी वाले बयान पर हिमंत सरमा का तंज

Himanta Vs Kejriwal: असम के मुख्यमंत्री हिमंत सरमा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चाय के लिए निमंत्रण का जवाब दिया है। हिमंत सरमा ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए उन्हें ‘कायर’ कहा। साथ ही ये भी कहा कि केजरीवाल सिर्फ विधानसभा के अंदर ही अपनी ताकत दिखा सकते हैं। हिमंत बिस्वा सरमा ने […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 3, 2023 11:03
Share :
Himanta Sarma, Arvind kejriwal, Assam

Himanta Vs Kejriwal: असम के मुख्यमंत्री हिमंत सरमा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चाय के लिए निमंत्रण का जवाब दिया है। हिमंत सरमा ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए उन्हें ‘कायर’ कहा। साथ ही ये भी कहा कि केजरीवाल सिर्फ विधानसभा के अंदर ही अपनी ताकत दिखा सकते हैं।

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हम अपने मेहमानों को भगवान के रूप में मानते हैं, लेकिन जब औरंगज़ेब असम आया, तो लचित बरफुकन ने उसे कोई आतिथ्य प्रदान नहीं किया। अब, जब आप असम में झूठ बोलने आते हैं, तो हम क्यों विचार करें? कोविड के दौरान मैंने कई बार ट्वीट किया, लेकिन आपने जवाब नहीं दिया।

---विज्ञापन---

हिमंत सरमा ने कहा कि हमें आम आदमी बनने की जरूरत नहीं है, हम खास रहेंगे आदमी। हम लोग खास आदमी बनकर ही आगे बढ़ेंगे। पूरे देश को एक दिन हमलोग शिक्षा, संस्कृति और खेल से जीत लेंगे, यही मेरी तमन्ना है।

और पढ़िए – ‘मोदीजी जब पीएम नहीं रहेंगे तो सारे भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे होंगे….’, दिल्ली विधानसभा में बोले CM केजरीवाल

केजरीवाल की ओर से दिल्ली में अपने घर आने के निमंत्रण पर सरमा ने कहा, “मैं असम से 50 लोगों को भेजूंगा, जिनमें ज्यादातर पत्रकार हैं और केजरीवाल को उन्हें दिल्ली के चारों ओर ले जाना है। केवल शर्त यह है कि उन्हें उन जगहों पर ले जाना होगा जहां हम जाना चाहते हैं, न कि वह जो वह हमें दिखाना चाहते हैं।

हिमंत बोले- दिल्ली की 60 फीसदी जनता नर्क में रहती है

असम के मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि दिल्ली की 60 फीसदी जनता नर्क में रहती है, जबकि इसके विपरीत असम के लोग दिल्ली से बेहतर स्थिति में रहते हैं। हिमंत ने आप चीफ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केजरीवाल की वीरता विधानसभा के भीतर ही सीमित है क्योंकि उन्हें वहां विशेषाधिकार प्राप्त हैं।

असम में केजरीवाल ने क्या कहा था?

असम में रविवार को अपनी पहली राजनीतिक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि एक राज्य के मुख्यमंत्री किसी दूसरे राज्य के सीएम को धमकी देना शोभा नहीं देता। केजरीवाल ने सीएम सरमा की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने पिछले सात वर्षों में केवल गंदी राजनीति की है।

और पढ़िए –दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- जनता को अपनी चुनी सरकार पर है विश्वास, कोई साजिश उसे हिला नहीं सकती

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि मैंने सुना है कि हिमंत सरमा ने कहा है कि असम आने पर वे मुझे जेल में डाल देंगे। असम के लोग ऐसे नहीं हैं, वे मेहमाननवाजी के लिए जाने जाते हैं। हिमंत बिस्वा सरमा को चाहिए कि वे असम की संस्कृति और परंपरा के बारे में जानें।

दरअसल, हिंमत सरमा ने केजरीवाल के दौरे से पहले उन्हें इस आरोप को दोहराने की चुनौती दी थी जिसमें केजरीवाल ने कहा था कि हिमंत सरमा के खिलाफ अन्य राज्यों में मामले हैं। केजरीवाल ने कथित तौर पर दिल्ली विधानसभा में कहा था कि हिमंत के खिलाफ मामले हैं।

केजरीवाल ने पूछा- क्या मैं आतंकवादी हूं? 

असम में रविवार को अपने संबोधन के दौरान आम आदमी पार्टी के चीफ केजरीवाल ने पूछा कि हिमंत बिस्वा सरमा मुझे क्यों धमकी दे रहे हैं कि अगर मैं असम आया तो मुझे सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा? मैं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से असमिया परंपरा और संस्कृति के बारे में ठीक से सीखने का आग्रह करता हूं।

केजरीवाल ने कहा कि हिमंता बाबू मुझे 2 दिन से धमकी दे रहे हैं कि वह मुझे जेल में डाल देंगे। क्या मैं आतंकवादी हूं? हिमंत मुख्यमंत्री बने लेकिन असम की संस्कृति नहीं सीख सके। असम के लोग बहुत प्यारे और अच्छे हैं। बता दें कि इस दौरान केजरीवाल ने असम में आप के सत्ता में आने पर मुफ्त बिजली और नौकरियों का भी वादा किया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्य में बेरोजगारी चरम पर है और राज्य सरकार जिस गति से यहां लोगों को रोजगार दे रही है, लगता है कि सभी को रोजगार मिलने में 100 साल लग जाएंगे। उन्होंने कहा कि आप की जीत हुई तो असम के हर बच्चे को रोजगार मिलेगा। उन्होंने असम की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस गति से मुख्यमंत्री सरमा रोजगार दे रहे हैं, मुझे लगता है कि सभी को नौकरी देने में 100 साल लग जाएंगे।

केजरीवाल ने पूछा- हिमंत सरमा ने क्या किया?

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि असम की वर्तमान सरकार 2014 में वापस आई और हमारी आप 2015 में दिल्ली में आई। दिल्ली इतनी विकसित हो गई, लेकिन असम अभी भी विकसित नहीं हुआ। हेमंत बिस्वा ने क्या किया? कुछ नहीं, उन्होंने सिर्फ नफरत की राजनीति की।

केजरीवाल ने कहा कि असम में बेरोजगारी है। असम में पेपर लीक होता है। यहां के बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब और दिल्ली में कोई पेपर लीक नहीं होता है। अगर हमें असम में मौका मिलता है तो हम यहां काम करेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि हमने दिल्ली में 12 लाख युवाओं को रोजगार दिया है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Apr 03, 2023 09:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें