---विज्ञापन---

देश

‘आतंकवादियों को केवल 22 मिनट में मिटाया, हम सैकड़ों किमी अंदर गए’, पीएम मोदी ने गुजरात से पाक को दी चेतावनी

पीएम मोदी इन दिनों 2 दिन के गुजरात दौरे पर हैं। अहमदाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम आतंकवादियों और उनके आकाओं को नहीं छोड़ेंगे, चाहे वे कहीं भी छिपे हों।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Aug 25, 2025 19:57

पीएम मोदी इन दिनों 2 दिन के गुजरात दौरे पर हैं। पहले दिन सोमवार को उन्होंने अहमदाबाद में रोड शो किया। इसके बाद एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर आतंकवाद पर पाकिस्तान को चेतावनी दी है। पीएम मोदी ने कहा कि हम आतंकवादियों और उनके आकाओं को नहीं छोड़ेंगे, चाहे वे कहीं भी छिपे हों। दुनिया ने देखा है कि भारत ने पहलगाम का बदला कैसे लिया। उन्होंने उन्हें केवल 22 मिनट में मिटा दिया। हम सैकड़ों किलोमीटर अंदर गए और आतंकवाद के केंद्र पर हमला किया।

बापू का किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार शहर में रहने वाले गरीबों को सम्मान का जीवन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। गरीबों के लिए बने नए घर इसका जीता जागता उदाहरण बन गए हैं। इस बार नवरात्रि और दिवाली के दौरान इन घरों में रहने वालों की खुशी और भी बढ़ जाएगी। साथ ही पूज्य बापू को सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में, बापू के साबरमती आश्रम का जीर्णोद्धार भी हो रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की डिग्री विवाद पर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, CIC के आदेश को किया रद्द

‘… जब हर दिन कर्फ्यू लगा रहता था’

पीएम मोदी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी ने वो दिन नहीं देखे जब यहां लगभग हर दिन कर्फ्यू लगा रहता था। यहां व्यापार करना मुश्किल था। अशांति का माहौल बना रहता था। अहमदाबाद देश के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक है और ये आप सभी ने किया है। गुजरात में शांति और सुरक्षा का जो भी माहौल बना है, उसके सुखद परिणाम हम हर जगह देख रहे हैं। आज गुजरात में हर तरह के उद्योग का विस्तार हो रहा है। पूरा गुजरात यह देखकर गर्व महसूस कर रहा है कि कैसे हमारा राज्य एक मैन्युफैक्चरिंग हब बन गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘पीएम मोदी ने खुद को भी नहीं दी छूट, विपक्ष को क्या आपत्ति?’ नए कानून पर बोले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू

मेड इन इंडिया चीजों के प्रयोग की अपील

पीएम मोदी ने शवासियों से अपील की है कि वह ज्यादा से ज्यादा मेड इन इंडिया चीजों का इस्तेमाल करें। पीएम ने यहां तक विनती की दुकानदार अपने यहां बोर्ड लगाए यहां स्वदेशी चीज मिलती है

गुजरात को बताया दो मोहन की धरती

पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात दो मोहन की धरती है। सुदर्शन चक्रधारी और चरखाधारी। ऑपरेशन सिंदूर हमारी सेना के पराक्रम और सुदर्शन चक्रधारी मोहन की भारत की इच्छाशक्ति का प्रतीक बन गया है। चरखाधारी मोहन, हमारे पूज्य बापू ने स्वदेशी के माध्यम से भारत की समृद्धि का मार्ग दिखाया था। बापू के स्वदेशी के मंत्र के साथ क्या किया? आज, आपने उन लोगों के मुंह से स्वच्छता या स्वदेशी शब्द नहीं सुना होगा जो पिछले कई वर्षों से गांधी के नाम पर दिन-रात अपनी गाड़ियां चलाते हैं। यह देश समझ नहीं पा रहा है कि उनकी समझ को क्या हो गया है?

First published on: Aug 25, 2025 07:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.