---विज्ञापन---

वैष्णो देवी के पास UP के श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमला, 9 की मौत, 33 घायल

Terrorist Attack in Jammu: यह हमला ऐसे समय हुआ है जब दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनका मंत्रिमंडल तीसरी बार शपथ ले रहा था। आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबल जुटे हैं। वहीं, हमले को लेकर राहुल गांधी का ट्वीट सामने आया है। उन्होंने हमले की निंदा की है।

Edited By : Amit Kumar | Updated: Jun 9, 2024 22:58
Share :
Jammu Bus Attack
जम्मू में यात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमला।

Jammu Terrorist Attack: एनडीए सरकार के लगातार तीसरे शपथ ग्रहण समारोह के बीच एक बड़ी खबर आई। जम्मू के रियासी जिले में यात्रियों से भरी बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया है। बस खाई में गिर गई है। अब तक 9 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और 33 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि डिप्टी कलेक्टर ने 10 लोगों की मौत की खबर दी है।

आतंकियों ने बस ड्राइवर पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इस वजह से बस पर से ड्राइवर का कंट्रोल खो गया और वह गहरी खाई में जा गिरी। जानकारी के मुताबिक 55 सीटर यह बस शिवखोड़ी से कटरा की ओर जा रही थी। इस हमले में कुछ लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर ट्वीट कर हमले की निंदा की है। राहुल ने कहा कि हमला कायरतापूर्ण है।

---विज्ञापन---

यूपी के रहने वाले हैं श्रद्धालु 

एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने जानकारी दी है कि बस में सवार लोग लोकल नहीं बल्कि यूपी के श्रद्धालु थे। वे लोग शिवखोड़ी से कटरा लौट रहे थे। इस आतंकी हमले में एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने बताया है कि शुरुआती जांच में पता चलता है कि आतंकियों ने बस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। इस वजह से बस ने कंट्रोल खोया और गहरी खाई में जा गिरी। घटना में 33 लोग घायल हुए हैं। बचाव कार्य पूरा हो चुका है। हालांकि यात्रियों की पहचान होना अभी बाकी है। पूरे इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जानकारी मिली है कि आतंकियों का यह संगठन राजौरी, पुंछ और रियासी जिले में छिपा बैठा है और छिपकर इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहा है। बचाव कार्य के लिए पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। घटना स्थल से गोलियां मिली हैं, जिससे इस घटना के पीछे आतंकियों की साजिश का अंदाजा होता है। यात्री वैष्णो देवी के पास शिवखोड़ी में शिवलिंग के दर्शन करके वापस कटरा लौट रहे थे।

HISTORY

Edited By

Amit Kumar

First published on: Jun 09, 2024 07:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें