---विज्ञापन---

देश

पानी के साथ बहकर आई मिट्टी और ढह गई सुरंग, तेलंगाना टनल हादसे का पूरा अपडेट

Telangana tunnel workers trapped news: तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले में शनिवार को श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल परियोजना के तहत बन रही टनल का 3 मीटर का हिस्सा ढह गया। जिस जगह हादसा हुआ यह टनल के गेट से 14 किलोमीटर अंदर है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Feb 23, 2025 08:03
Telangana tunnel collapse

Telangana tunnel collapse rescue operation: तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले में शनिवार को श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल परियोजना के तहत बनाई जा रही सुरंग का एक हिस्सा ढह गया, इससे 8 लोग सुरंग में फंस गए। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। भारतीय सेना, एनडीआरएफ और विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। बचाव अभियान में जुटे एक कर्मी ने बताया कि सुरंग के अंदर जाना संभव नहीं है, क्योंकि घुटनों तक कीचड़ भरा है। हमें कोई दूसरा रास्ता बनाना होगा।

---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मामले में तेलंगाना के सिंचाई मंत्री एन. उत्तम कुमार रेड्डी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के जोशीमठ में पिछले साल हुई सुरंग दुर्घटना में काम करने वाले विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। इसके अलावा एनडीआरएफ और सेना की टीम भी मौके पर मौजूद हैं। रेस्क्यू टीम ने सुरंग में ताजी हवा अंदर भेजने की व्यवस्था की है। पीएम मोदी ने तेलंगाना के सीएम ए रेवंत रेड्डी से फोन पर बातचीत कर हादसे की जानकारी ली।

ये भी पढ़ेंः पहाड़ों पर होगी बर्फबारी, 13 राज्यों में गरज के साथ बारिश के आसार; जानें आपके शहर के मौसम का हाल

जानें कैसे हुआ हादसा?

बता दें कि टनल में दो इंजीनियर, दो ऑपरेटर और चार मजदूर जिसमें यूपी, झारखंड, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लोग शामिल हैं। पीटीआई के अनुसार शनिवार सुबह 50 से अधिक लोग सुरंग के अंदर गए। वे टनल में 14 किलोमीटर तक पहुंचे थे इस दौरान टनल का एक हिस्सा ढह गया। मशीन के आगे चल रहे 8 लोग ढह गए। जबकि मशीन के पीछे चल रहे 42 लोग बाहर भाग आए। बाहर आए मजदूरों ने बताया कि अचानक पानी के साथ मिट्टी बहकर आने लगी और भरभराकर जोर की आवाज से टनल की छत गिर गई। फिलहाल ड्रोन के जरिए हालात का जायजा लिया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः SLBC Tunnel: सुरंग में फंसे 8 मजदूरों को बचाने उतरी भारतीय सेना, पीएम मोदी से सीएम रेड्डी की क्या हुई बात?

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 23, 2025 07:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें