हैदराबाद: केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई है। जिसके बाद मध्यप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ राजस्थान, और मिजोरम में चुनावी बिगुल बज चुका है। वहीं, वोटिंग से पहले देर शाम तेलंगाना का ओपिनियन पोल आया है। जिसमें चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। ABP Cvoter Opinion Poll 2023 में तेलंगाना में कांग्रेस को 48 से 60 विधानसभा सीट मिलने का अनुमान जताया गया है।
90 हजार लोगों से बात की
ओपिनियन पोल में बीआरएस को 43 से 55 सीट और बीजेपी को 5 से 11 सीट आने की उम्मीद जताई है। बता दें कि तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा सीट हैं। जानकारी के अनुसार इस ओपिनियन पोल में कुल 90 हजार लोगों से बात की गई है। यह पोल बीते 1 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच किया गया। ABP Cvoter के अनुसार इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से 5 फीसदी है।
30 नवंबर को मतदान होगा
गौरतलब है कि दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा। जिसके बाद 3 दिसंबर को नतीजें घोषित किए जाएंगे। तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS), और कांग्रेस (Congress) के बीच सीधी टक्कर है। यहां सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 60 सीटों का होगा। इससे पहले साल 2018 में विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (तत्कालीन तेलंगाना राष्ट्र समिति) ने 88 सीटों पर जीत हासिल की थी।
राजस्थान में 30 अक्टूबर को अधिसूचना
इसके अलावा आपको बता दें कि राजस्थान में 30 अक्टूबर को अधिसूचना और उम्मीदवारों के नामांकन की शुरूआत के साथ विधानसभा चुनावों की शुरुआत होगी। 6 नवंबर को नामांकन की अंतिम तारीख है। फिर 23 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।