Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के प्रचार आज शाम 5 बजे खत्म हो जाएगा। इससे पहले सभी पार्टियों के दिग्गज नेता पूरा दमखम लगा दिया है। प्रदेश में 30 नवंबर को मतदान होगा वहीं नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव प्रचार को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तेलंगाना में पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुटे हैं।
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज सुबह हैदराबाद के जुबली हिल्स में ऑटो चालकों, श्रमिकों, फुड डिलीवरी ब्वाॅयज और सफाई कर्मियों से बातचीत की। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अजहरुद्दीन भी मौजूद रहें। बता दें कि राहुल गांधी ने ऑटो चालकों को हर साल 12 हजार रुपये देने और 50 फीसदी चालान माफ करने की गारंटी दी है।
2017 की तुलना में कम हो गया मुनाफा
इस दौरान फुड डिलीवरी ब्वाॅय करने वाले फिरोज खान ने राहुल गांधी से बात करते हुए बताया कि ईंधन की बढ़ी कीमतों से उनका मार्जिन लगभग खत्म हो गया है। उन्होंने बताया कि 2017 में उन्हें 5 किलोमीटर के लिए 40 रुपये का मुनाफा होता था वहीं अब मुनाफा घटकर 20 रुपए हो गया है। फिरोज ने बताया कि हमें कंपनी की ओर से बीमा और पीएफ जैसी सुविधाएं भी नहीं मिल रही है। फिरोज खान ने बताया कि हम सभी को खाना खिलाते हैं लेकिन खुद शाम को 4-5 बजे खाना खाते हैं।
'हम सबको खाना खिलाते हैं, लेकिन खुद 4-5 बजे खाना खाता हैं।'
– फिरोज खान जी
जब खाना डिलीवर करने वाले फिरोज ने @RahulGandhi जी से बताई अपनी समस्या.
📍Telangana pic.twitter.com/0hrTkDV6pX
— Congress (@INCIndia) November 28, 2023
सफाई कर्मचारी बोलीं- 12 घंटे तक काम करते हैं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस दौरान सफाई कर्मचारियों से बात की। एक सफाई कर्मचारी ने बात करते हुए राहुल गांधी ने पूछा कि आप कितने बजे उठते हो? तो महिला सफाई कर्मचारी ने बताया कि हम सुबह 3 बजे उठते हैं। उसके बाद ऑटो से हम अपने काम की जगह आते हैं। इसके बाद सुबह 8 बजे चाय पीते हैं और करीब 12 बजे हमारा सुपरवाइजर हमारा थंब लेता है। महिला ने बताया कि 12 घंटे तक काम करते हैं साफ-सफाई करते समय कई बार तबीयत भी बिगड़ जाती है। लेकिन सरकार ने आज तक हमें स्थायी रुप से नियुक्त नहीं किया।
'हम सुबह 03:30 बजे उठते हैं और काम करने के लिए 6 किमी. दूर जाते हैं।'
12 घंटे काम करते हैं, साफ़-सफाई के काम में कई बार तबीयत भी बिगड़ जाती है लेकिन आज तक हमें परमानेंट नहीं किया गया।
तेलंगाना में @RahulGandhi जी से बातचीत के दौरान एक महिला सफाईकर्मी ने अपनी समस्या बताई।… pic.twitter.com/OzBQz33yzP
— Congress (@INCIndia) November 28, 2023
सरकार बनने पर करेंगे समस्याओं का समाधान
राहुल गांधी ने गिग वर्कर्स से बात करते हुए कहा कि हमनें राजस्थान में गिग वर्कर्स की एक कैटेगरी बनाई है। उसमें जैसे ही कोई ऑर्डर आता है, उसका कुछ पैसा कंपनी की ओर से उनकी सोशल सिक्योरिटी जैसे पेंशन, बीमा आदि में चला जाता है। राहुल गांधी ने कहा कि उसी तरह तेलंगाना में जब हमारी आएगी तो हम राजस्थान की तर्ज पर यहां एक कैटेगरी बनाएंगे और आपकी समस्या का हल निकालेंगे।