---विज्ञापन---

देश

पाकिस्तानी सेना ने ही लीक की आतंकियों की जानकारी! Operation Sindoor के बाद बिलबिलाने लगा TTP

Operation Sindoor : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाते हुए बड़ा हमला किया था। अब TTP ने शोक संदेश जारी कर पाकिस्तान सेना पर भारत की मदद करने का आरोप लगाया है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: May 8, 2025 20:26
TTP
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अजहर पर हमले पर व्यक्त की शोक संवेदना

Operation Sindoor : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में मौजूद आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया। इस कार्रवाई में करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। हमले में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकानों पर मिसाइल हमले किए गए, जिनमें सभी टार्गेट पूरी तरह नेस्तनाबूत कर दिए गए। बताया जा रहा है कि इस हमले में कई शीर्ष आतंकी मारे गए हैं।

अब इस कार्रवाई के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने बड़ा आरोप लगाया है। दरअसल, TTP ने भारत के हमले में मारे गए आतंकियों को श्रद्धांजलि देते हुए एक शोक संदेश जारी किया है। इसमें संगठन ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर के परिवार के सदस्य भी इस हमले में मारे गए हैं।

---विज्ञापन---

TTP के पत्र में क्या-क्या लिखा है?

TTP द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि इस हमले की जानकारी पाकिस्तान की ‘देशद्रोही’ और ‘पश्चिम समर्थक’ सेना द्वारा भारत को दी गई थी, जो कि कोई नई बात नहीं है। पत्र में आगे लिखा गया है कि पाकिस्तान की सेना का काला इतिहास गवाह है कि इसने हमेशा इस्लामवादियों, धार्मिक विद्वानों और मुजाहिद्दीन को खत्म करवाया है। यही वह सेना है जिसने देश की सड़कों को उलेमा-ए-हक के खून से रंग दिया और मुजाहिद्दीन को गिरफ्तार करके ‘काफिरों’ के हवाले कर दिया।

TTP ने पत्र में लिखा, “हम मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। उनका दर्द हमारा दर्द है। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि पाकिस्तान की मौजूदा सेना अब एक पेशेवर हत्यारा गिरोह बन चुकी है। उसके हाथ अफगानों, विद्वानों और इस्लामी मुजाहिद्दीन के खून से रंगे हुए हैं।”

---विज्ञापन---

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) द्वारा जारी किया गया पत्र

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: May 08, 2025 08:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें