Operation Sindoor : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में मौजूद आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया। इस कार्रवाई में करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। हमले में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकानों पर मिसाइल हमले किए गए, जिनमें सभी टार्गेट पूरी तरह नेस्तनाबूत कर दिए गए। बताया जा रहा है कि इस हमले में कई शीर्ष आतंकी मारे गए हैं।
अब इस कार्रवाई के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने बड़ा आरोप लगाया है। दरअसल, TTP ने भारत के हमले में मारे गए आतंकियों को श्रद्धांजलि देते हुए एक शोक संदेश जारी किया है। इसमें संगठन ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर के परिवार के सदस्य भी इस हमले में मारे गए हैं।
TTP के पत्र में क्या-क्या लिखा है?
TTP द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि इस हमले की जानकारी पाकिस्तान की ‘देशद्रोही’ और ‘पश्चिम समर्थक’ सेना द्वारा भारत को दी गई थी, जो कि कोई नई बात नहीं है। पत्र में आगे लिखा गया है कि पाकिस्तान की सेना का काला इतिहास गवाह है कि इसने हमेशा इस्लामवादियों, धार्मिक विद्वानों और मुजाहिद्दीन को खत्म करवाया है। यही वह सेना है जिसने देश की सड़कों को उलेमा-ए-हक के खून से रंग दिया और मुजाहिद्दीन को गिरफ्तार करके ‘काफिरों’ के हवाले कर दिया।
TTP ने पत्र में लिखा, “हम मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। उनका दर्द हमारा दर्द है। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि पाकिस्तान की मौजूदा सेना अब एक पेशेवर हत्यारा गिरोह बन चुकी है। उसके हाथ अफगानों, विद्वानों और इस्लामी मुजाहिद्दीन के खून से रंगे हुए हैं।”

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) द्वारा जारी किया गया पत्र