---विज्ञापन---

देश

Delhi-NCR की सीमा अब लाहौर तक… पाकिस्तान पर हमले के बीच कुमार विश्वास का पोस्ट

भारत और पाकिस्तान के बीच चले तनाव के बीच कवि कुमार विश्वास ने अपना एक दस साल पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बता रहे हैं कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कोई कविता क्यों नहीं लिखी है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: May 8, 2025 23:27
India Attack Pakistan Kumar Vishwas
लाहौर हमले पर कुमार विश्वास का वीडियो वायरल

India Pakistan Tension Kumar Vishwas Post : भारत और पाकिस्तान युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं। भारत ने आतंकियों पर कार्रवाई की तो पकिस्तान बिलबिला उठा और भारत के कई क्षेत्रों पर हमला करने की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना पहले से ही तैयार थी। पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन को नाकाम कर दिया। इसके बाद अब भारत ने जवाबी कार्रवाई शुरू की है। लाहौर, इस्लामाबाद, सियालकोट, कराची पर हमला बोला है।

इसी बीच कवि कुमार विश्वास ने पाकिस्तान पर हो रही कार्रवाई पर दस साल पुराना वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में वह कह रहे हैं कि पाकिस्तान पर वह कविता इसलिए नहीं लिखते क्योंकि वह पहले नहीं था, आज है…। कुमार विश्वास वीडियो में आगे कह रहे हैं कि मैं प्रेम का कवि हूं प्रेम शाश्वत विषय है।

---विज्ञापन---

दिल्ली की सीमा अब लाहौर तक..

वह कह रहे हैं कि प्रेम था, आज है और कल भी रहेगा लेकिन पाकिस्तान 1947 से पहले नहीं था, आज है। आप कविता लिख दो और परसों विषय ही खत्म हो जाए। दिल्ली में जो दो बैठे हुए हैं, उनका कोई भरोसा नहीं है। उनको तो बस रात आठ बजे आकर कह रहा है कि भाइयों..बहनों.. आज रात 12 बजे के बाद दिल्ली NCR की सीमाएं लाहौर तक की जाती हैं।

वीडियो शेयर कर कुमार विश्वास ने लिखा है कि भगवान राम के पुत्र लव की राजधानी लाहौर तक (आज से दस साल पहले कवि की जिव्हा पर सरस्वती मां)।

---विज्ञापन---

यहां देखें वीडियो


बता दें कि पाकिस्तान द्वारा भारत के कई शहरों पर मिसाइल से हमला करने की कोशिश की गई। इसमें अधिकतर वे इलाके शामिल हैं, जो बॉर्डर के करीब हैं। इसके बाद भारतीय सेना ने इस हमले को नाकाम कर दिया। इसके बाद भारत की तरफ से पाकिस्तान पर जबरदस्त जवाबी कार्रवाई की जा रही है।

First published on: May 08, 2025 11:27 PM

संबंधित खबरें