---विज्ञापन---

देश

कैसे मची एक्टर विजय की रैली में भगदड़? तमिलनाडु CM ने दिए जांच के आदेश

तमिलनाडु के करुर में आयोजित टीवीके (टीम विजय कझगम) रैली में भारी भीड़ के कारण अफरा-तफरी मच गई. रैली के दौरान भगदड़ मच गई और कई कार्यकर्ता बेहोश हो गए, जिन्हें तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. कई बच्चों को भी बेहोशी के कारण भर्ती किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका है. तमिलनाडु सीएम स्टालिन ने घटना को लेकर जांच के आदेश दिए हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Sep 27, 2025 21:42

तमिलनाडु के करुर में आयोजित टीवीके (टीम विजय कझगम) रैली में भारी भीड़ के कारण अफरा-तफरी मच गई. रैली के दौरान भगदड़ मच गई और कई कार्यकर्ता बेहोश हो गए, जिन्हें तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. कई बच्चों को भी बेहोशी के कारण भर्ती किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका है. तमिलनाडु सीएम स्टालिन ने घटना को लेकर जांच के आदेश दिए हैं.

सीएम स्टालिन ने जताई चिंता

इस घटना के बाद, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का बयान आया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए करूर अस्पताल से आई खबरों को चिंताजनक बताया. स्टालिन कहा कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रभावित लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए. स्टालिन ने आगे कहा कि उन्होंने सेंथिल बालाजी, स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम, जिला कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात की है. मंत्री अनबिल महेश को भी पास के तिरुचिरापल्ली से सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया था. मुख्यमंत्री ने जनता से चिकित्सा दलों और पुलिस के साथ सहयोग करने का आग्रह किया.

First published on: Sep 27, 2025 09:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.