Tamil Nadu MP Ganesamoorthy Passed Away : तमिलनाडु की इरोड विधानसभा से एमडीएमके के सांसद गणेशमूर्ति का गुरुवार की सुबह अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने कुछ दिन पहले कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, जिसके बाद 24 मार्च को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में टिकट देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने ऐसा कदम उठाया था।
#WATCH | Tamil Nadu: MDMK MP from Erode, Ganesamoorthy hospitalised after allegedly trying to commit suicide. pic.twitter.com/eVCz1Mu0Jh
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 24, 2024
तनाव में चल रहे थे गणेशमूर्ति
गणेशमूर्ति कोयंबटूर के कोवाई मेडिकल सेंटर एंड हॉस्पिटल में भर्ती थे। डॉक्टरों ने गुरुवार सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए इरोड के एक सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। बता दें कि गणेशमूर्ति एमडीएमके के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक थे। उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव इरोड से लड़ा था और जीत हासिल की थी। इस बार उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया गया था जिसके चलते वह काफी तनाव में थे।
24 मार्च को उन्होंने इरोड में अपने आवास पर कीटनाशक का सेवन कर लिया था। इसके बाद उन्हें आनन-फानन एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया था। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें केएमसीएच ले जाया गया था। पोस्टमार्टम के बाद उनका शव उनके परिवार को दे दिया जाएगा। एमडीएमके के महासचिव वाइको और अन्य पार्टी नेता दोपहर में उनके आवास पर पहुंचेंगे और उनके परिजनों से मिलेंगे। वाइको अस्पताल में भी उनका हाल-चाल जानने पहुंचे थे।
पार्टी के संस्थापक क्या बोले?
सांसद के निधन पर एमडीएमके के संस्थापक वाइको की प्रतिक्रिया भी आ गई है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गणेशमूर्ति को टिकट के मुद्दे पर कोई शिकायत नहीं थी। वह मुझसे दो बार मिले थे। हमने कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसा कदम उठा सकते हैं। उनका मूड भी अच्छा था। मैं इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहा हूं कि उन्होंने इस तरह का कदम उठाया और उनका निधन हो गया। हम बेहद दुख में हैं और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं।
On the demise of Ganesamoorthy – MDMK MP from Erode – party founder Vaiko says, “He was happy with the seat (party ticket) issue. He met me twice. We never expected him to make such a decision. He was in a good mood. I cannot believe that he took such a step and passed away. We… https://t.co/w7PW0k95t2 pic.twitter.com/6PpGNA5S5B
— ANI (@ANI) March 28, 2024