---विज्ञापन---

देश

इलाहाबाद हाई कोर्ट के चर्चित फैसले पर SC ने लिया स्वत: संज्ञान, रेप मामले में की थी ये टिप्पणी

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कासगंज के एक मामले में ऐसा फैसला दिया, जिसकी चर्चा चारों ओर होने लगी। हाई कोर्ट के इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 25, 2025 21:29
Supreme Court News
Supreme Court

नाबालिग लड़की के साथ रेप की कोशिश से जुड़े एक मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 17 मार्च को फैसला दिया था, जिसमें कहा गया था कि प्राइवेट पार्ट को टच करना और नाड़ा तोड़ना रेप का प्रयास नहीं है। हाई कोर्ट के इस चर्चित फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया और इस मामले में बुधवार को सुनवाई होगी।

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ 26 मार्च को इस मामले पर सुनवाई करेगी। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि प्राइवेट पार्ट को पकड़ना और पायजामा के नाड़े को तोड़ने के मामले में आरोपी के खिलाफ रेप की कोशिश का मामला नहीं बनता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : SC ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आंतरिक जांच के दिए आदेश, घर में मिला था बेहिसाब कैश

जानें HC ने क्या दिया था फैसला?

फैसला देने वाले हाई कोर्ट के जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा ने 11 साल की लड़की के साथ हुई इस घटना के तथ्यों को रिकॉर्ड करने के बाद यह कहा था कि इन आरोप के चलते यह महिला की गरिमा पर आघात का मामला तो बनता है, लेकिन इसे रेप का प्रयास नहीं कह सकते हैं। हाई कोर्ट के इस फैसले का विरोध हुआ। कई कानूनविदों ने सुप्रीम कोर्ट से इस फैसले पर स्वत: संज्ञान लेने की मांग की थी।

---विज्ञापन---

जानें क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कासगंज में तीन आरोपियों ने 11 साल की मासूम के साथ दरिंदगी का प्रयास किया। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आरोप है कि आरोपियों ने लड़की का ब्रेस्ट टच किया और पायजामा के नाड़े को तोड़ने की कोशिश की। तीनों ने मासूम को पुलिया के नीचे खींचने का भी प्रयास किया, लेकिन कुछ लोगों के आ जाने के बाद आरोपियों ने लड़की को छोड़ दिया और मौके से भाग निकले।

यह भी पढे़ं : ‘परेशान करने वाला आदेश…’, सुप्रीम कोर्ट ने लोकपाल को लगाई फटकार, फैसले पर लगाई रोक

First published on: Mar 25, 2025 08:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें