---विज्ञापन---

मां मांग रही… अपने बेटे की मौत, सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के अनुसार करीब 10 साल पहले 30 वर्षीय हरीश राणा चौथी मंजिल से नीचे जमीन पर गिर गया था। हरीश को पूरे शरीर पर लकवा मारा हुआ है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 21, 2024 18:06
Share :
Supreme Court
Supreme Court

Supreme Court rejects parents plea for euthanasia for son: किसी बच्चे के जन्म पर उसकी मां को शायद सबसे ज्यादा खुशी होती है। लेकिन क्या कोई मां अपने बेटे की मौत की दुआ कर सकती है? और वह भी उस बेटे की जिसे उसने पाल पोसकर 30 साल का किया हो। आप कहेंगे कि किसी मां के लिए अपने जिगर के टुकड़े के लिए ऐसा करना नामुमकिन है।

लेकिन ये सच है, दरअसल, गाजियाबाद निवासी 30 वर्षीय हरीश राणा पिछले लगभग 10 साल से अधिक से बेड पर है। उसके मां निर्मला देवी और पिता अशोक राणा ने उसे इच्छामृत्यु देने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की है। हालांकि शीर्ष अदालत ने ये याचिका खारिज कर दी है। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने अपने ऑर्डर में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी से इस बारे में सरकार से चर्चा कर ये बताने को कहा है कि क्या हरीश के इलाज के लिए सरकार की कोई योजना है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘मैं राजनीति से नहीं लूंगा संन्यास…’ CM हेमंत से बगावत के बाद चंपई सोरेन ने नई पार्टी बनाने का किया ऐलान

कोर्ट ने ये दिया आदेश

कोर्ट ने पूछा है कि क्या कोई संस्थान हरीश का इलाज करवा सकती है। कोर्ट ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल को इस पर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। अदालत ने अपने ऑर्डर में साफ कहा कि हरीश के फूड पाइप को हटाकर उसे इच्छामृत्यु नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने कहा कि फूड पाइप हटाने के बाद वह भूख से तड़प-तड़प कर मरेगा और नियमों के अनुसार वह इस तरह का आदेश नहीं दे सकते। कोर्ट ने केंद्र सरकार से हरीश की देखभाल करने का कोई रास्ता बताने को कहा है।

---विज्ञापन---

क्या है पूरा मामला 

पेश याचिका के अनुसार करीब 10 साल पहले हरीश चंड़ीगढ़ में अपने पीजी की चौथी मंजिल से जमीन पर गिर गया था। वह चंड़ीगढ़ के एक कॉलेज में इंजीनियरिंग कर रहा था। गिरने के बाद उसके सिर पर गहरी चोट लगी और उसका दिमाग और शरीर पर लकवा पड़ गया। अब वह पिछले दस साल से बेड पर है और उसके शरीर पर खाने और शौच के लिए दो पाइप डले हुए हैं। याचिका में सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि हरीश का इलाज करवाने के लिए माता-पिता ने अपनी जमीन बेच दी और अब तक सभी जमापूंजी लगा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश की एक कंपनी में रिएक्टर विस्फोट, 4 की मौत, 20 से अधिक लोग घायल, सरकार ने दिए ये निर्देश

ये भी पढ़ें: बच्चों-महिलाओं की खींचता था नग्न तस्वीरें, बेहोश कर बनाता था संबंध, डॉक्टर के घर में मिले 13000 अश्लील Video

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Aug 21, 2024 06:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें