---विज्ञापन---

देश

GST, सीमा शुल्क में FIR पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गिरफ्तारी से पहले जमानत के लिए कर सकेंगे अपील

Supreme Court Decision On FIR in GST, Customs Cases : सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को GST, सीमा शुल्क एक्ट और एफआईआर से संबंधित मामलों में अपना फैसला सुनाया। SC ने कहा कि गिरफ्तारी से पहले व्यक्ति अदालत में जमानत के लिए अपील कर सकता है।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Feb 27, 2025 15:44
Supreme Court vs Lokpal Order
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)।

Supreme Court Decision On FIR in GST, Customs Cases : GST, सीमा शुल्क में FIR से संबंधित मामलों पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। अदालत ने कहा कि गुड एंड सर्विस एक्ट और कस्टम्स एक्ट पर अग्रिम जमानत का प्रावधान लागू होता है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति गिरफ्तारी या एफआईआर से पहले अदालत में अग्रिम जमानत के लिए अपील कर सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि जीएसटी और सीमा शुल्क एक्ट के तहत संभावित गिरफ्तारी का सामना कर रहे व्यक्ति एफआईआर दर्ज होने से पहले भी अग्रिम जमानत लेने के हकदार हैं। कोई भी व्यक्ति गिरफ्तारी से पहले अदालत का दरवाजा खटखटा सकता है, भले ही उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज न हुआ हो।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : नीतीश कुमार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, निदेशक मंडल की नियुक्ति रद्द करने का फैसला पलटा

पिछले साल 16 मई को SC ने रखा था फैसला सुरक्षित

16 मई, 2024 को मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने उन याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रखा था, जिनमें सीमा शुल्क एक्ट और जीएसटी एक्ट के दंड प्रावधानों को चुनौती दी गई थी और कहा गया था कि ये दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) और संविधान के अनुरूप नहीं हैं।

---विज्ञापन---

जानें अदालत ने क्या सुनाया फैसला?

मुख्य न्यायाधीश ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि अग्रिम जमानत जैसे मुद्दों पर सीआरपीसी और उसके बाद बने कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) के प्रावधान सीमा शुल्क और जीएसटी एक्ट के तहत आने वाले लोगों पर भी लागू होंगे। इसमें कहा गया है कि जीएसटी और सीमा शुल्क एक्टों के तहत गिरफ्तारी से पहले भी व्यक्ति अग्रिम जमानत के लिए अदालत जा सकता है। 2018 में राधिका अग्रवाल ने यह याचिका दायर की थी।

यह भी पढे़ं : ‘परेशान करने वाला आदेश…’, सुप्रीम कोर्ट ने लोकपाल को लगाई फटकार, फैसले पर लगाई रोक

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Feb 27, 2025 03:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें