Suchana Seth Son Murder Case Update: बेंगलुरु की AI कंपनी की CEO सूचना सेठ ने अपने 4 साल के बेटे को होटल के जिस कमरे में मौत की नींद सुलाया, वहां से एक ऐसी चीज बरामद हुई है, जिसने मर्डर कर राज खोल दिया। गोवा के कैलंगुट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर परेश नाइक ने बताया कि कैंडोलिम के होटल सोल बनयान ग्रांडे के कमरा नंबर 404 से कप सिरप की 2 बोतलें मिली हैं, जो सूचना सेठ ने होटल स्टाफ से यह कहकर मंगवाई थी कि बेटे को खांसी हो रही है, जबकि शक है कि उसने बेटे को मारने से पहले उसे हैवी डोज की दवाई दी है, जिससे वह नींद के नशे में चला गया और फिर गला दबा दिया।
#WATCH | Karnataka: The last rites of the four-year-old boy who was murdered by mother Suchana Seth in Goa were performed at Harishchandra Ghat in Bengaluru. pic.twitter.com/pcDmIsFZQ4
— ANI (@ANI) January 10, 2024
---विज्ञापन---
लाश मिलने से 36 घंटे पहले मार दिया था
हिरियुर तालुक अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी डॉ कुमार नाइक ने भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा किया है कि सूचना सेठ ने अपने बेटे मुंह-नाक और गला दबाकर मारा। तकिए से उसका मुंह-नाक दबाया गया और किसी तार से उसका गला घोंटा गया। गले पर घोंटे जाने के निशान हैं। गला घुटने और मुंह-नाक दबने से बच्चे का चेहरा और छाती सूज गई थी। उसकी नाक से खून भी निकलने लगा था। लाश पुलिस के हाथ लगने से 36 घंटे पहले उसे मार दिया गया था। होटल के कमरे में कफ सिरप की बोतलें मिलने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सूचना ने बेटे को मारने की साजिश पहले से रची हुई थी।
#WATCH पणजी: गोवा पुलिस ने 4 साल के बच्चे की हत्या की आरोपी महिला को मापुसा कोर्ट में पेश किया। https://t.co/reEHKuI5Au pic.twitter.com/HZv47Gm7Ji
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 9, 2024
सूचना ने पुलिस पूछताछ में अपना पक्ष रखा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सूचना सेठ ने हत्या के आरोपों को गलत बताया है। उसने हत्या में शामिल होने से इनकार कर दिया है। उसने दावा किया है कि जब वह सोकर उठी तो बेटा नीचे फर्श पर पड़ा था। उसने उसे उठाकर बेड पर लिटाना चाहा तो वह उठा नहीं, बल्कि उसकी नाक से खून निकलने लगा। वहीं पुलिस का कहना है कि अगर सूचना ने बेटे की हत्या नहीं कि तो वह उसकी लाश को बैग में डालकर क्यों ले जा रही थी? क्यों उसने प्लेन या ट्रेन की बजाय टैक्सी से जाने की जिद की? क्यों उसने झूठ बोला कि उसने बेटे को दोस्त को यहां छोड़ दिया है? वह झूठ बोल रही है, उसी ने अपने बेटे को तड़पा-तड़पा कर मारा।
🔶Suchana seth was obsessed with the word “BIAS”
So obsessed that she took her child’s life.
Wondering about her husband’s misery.Supported by Ford Foundation, World Economic Forum.
No different than @anandmahindra supporting Shethepeople#suchanaseth#FeminismIsCancer pic.twitter.com/HIvMeOKS6V— U day (@quit_hypocrisy) January 9, 2024