Prithvi-II: ओडिशा तट पर चांदीपुर में मंगलवार को पृथ्वी-2 का सफल ट्रेनिंग लॉन्च किया गया। पृथ्वी-टू कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइल को स्वदेशी तरीके से विकसित किया है। पृथ्वी-2 मिसाइल की मारक क्षमता 350 किलोमीटर है।
Successful training launch of a Short-Range Ballistic Missile, Prithvi-II was carried out today from Integrated Test Range, Chandipur off the coast of Odisha: Ministry of Defence pic.twitter.com/JFGLfODBpI
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 10, 2023
और पढ़िए –DGCA ने थमाई नोटिस, बेंगलुरू हवाई अड्डे पर 55 यात्रियों को छोड़कर उड़ गया था Go First का विमान
जानकारी के मुताबिक पृथ्वी-2 500 से 1000 किलोग्राम भार तक के हथियारों को लेकर जाने में सक्षम है। सतह से सतह पर साढ़े तीन सौ किलोमीटर मार करने वाली इस मिसाइल में तरल ईंधन वाले दो इंजन लगाए गए हैं। इसे तरल और ठोस दोनों तरह के ईंधन से संचालित किया जाता है। इसे 2003 से सेना के बेड़े में शामिल किया गया था।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें