---विज्ञापन---

देश

मुंबई जा रहे विमान का फटा टायर, रनवे पर मिला, बची 75 यात्रियों की जान

गुजरात के कांडला से मुंबई जा रहे स्पाइसजेट के Q400 विमान का एक टायर उड़ान के दौरान फट गया, जिससे हड़कंप मच गया. टायर रनवे पर गिर गया, लेकिन विमान ने अपनी यात्रा जारी रखी. मुंबई एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई. विमान में कुल 75 यात्री सवार थे. स्पाइसजेट ने बयान जारी कर बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और लैंडिंग के बाद सामान्य रूप से टर्मिनल पहुंचे.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Sep 13, 2025 00:07
Mumbai Airport
फटे टायर के साथ मुंबई में उतरा विमान

गुजरात से मुंबई जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान का टायर फटने से हड़कंप मच गया. बताया गया कि उड़ान भरने के दौरान ही उसका एक टायर फट गया और रन वे पर गिर गया. विमान इसके बाद उड़ान भरता हुआ मुंबई पहुंचा और मुंबई एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई है.

स्पाइस जेट के इस विमान में 75 यात्री सवार थे. कंपनी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि 12 सितंबर को कांडला से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट Q400 विमान का एक बाहरी पहिया उड़ान भरने के बाद रनवे पर पाया गया. विमान ने मुंबई की अपनी यात्रा जारी रखी और सुरक्षित रूप से उतर गया. सुचारू लैंडिंग के बाद विमान टर्मिनल तक पहुंचा और सभी यात्री सामान्य रूप से उतर गए.

---विज्ञापन---

फटे टायर के साथ विमान की लैंडिंग

मुंबई एयरपोर्ट पर विमान ने फटे टायर के साथ सुरक्षित लैंडिंग की है. इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि विमान के पहिये में लगा एक टायर फटकर गायब हो चुका है. बताया गया कि पहिया टेकऑफ करते समय ही कांगड़ा के रनवे पर ही गिर गया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: काठमांडू जा रहे विमान में आग दिखने से हड़कंप, वापस लौटी फ्लाइट

हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के एक पूर्व अधिकारी ने कहा, “यह एक गंभीर घटना है लेकिन चूंकि पहिया को जोड़ने के लिए दो यूनिट होती हैं लेकिन यदि एक बाहर आ गया तो दूसरा भी बाहर आ सकता था।” एयरलाइन के एक पूर्व अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “यह एक गंभीर घटना है, और इसीलिए पायलट ने कांडला में वापस उतरने के बजाय मुंबई में ही उतरने का फैसला किया होगा। उन्होंने सोचा होगा कि मुंबई का रनवे लंबा है, जहां ऐसी मुश्किल परिस्थितियों में उतरना बेहतर होगा।”

First published on: Sep 12, 2025 04:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.