---विज्ञापन---

देश

काठमांडू जा रहे विमान में आग दिखने से हड़कंप, वापस लौटी फ्लाइट

दिल्ली से नेपाल की राजधानी काठमांडू जा रहे स्पाइसजेट विमान को उड़ान भरने से पहले वापस लौटना पड़ा जब एक अन्य विमान के पायलट ने उसके टेलपाइप में आग की सूचना दी। यह घटना 11 सितंबर 2025 को दिल्ली हवाई अड्डे पर टैक्सी करते समय हुई। हालांकि कॉकपिट में कोई चेतावनी नहीं मिली थी, फिर भी पायलटों ने एहतियातन विमान को वापस लाने का निर्णय लिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 11, 2025 18:04
Spicejet
काठमांडू जा रही फ्लाइट वापस एयरपोर्ट लौटी

दिल्ली से नेपाल की राजधानी काठमांडू जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान में आग लगने की सूचना के बाद उसे वापस लौटना पड़ा। बताया गया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर टैक्सी करते समय विमान के टेलपाइप में आग लग गई थी, इसकी सूचना एक अन्य विमान के पायलट ने दी थी।

पीटीआई समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एयरलाइन की तरफ से इसको लेकर एक बयान जारी किया गया, जिसमें बताया कि 11 सितंबर, 2025 को दिल्ली से काठमांडू के लिए उड़ान भरने वाला स्पाइसजेट का एक विमान वापस लौट आया क्योंकि जमीन पर मौजूद एक अन्य विमान ने संदिग्ध टेलपाइप में आग लगने की सूचना दी थी। कॉकपिट में कोई चेतावनी या संकेत नहीं देखा गया था, लेकिन पायलटों ने एहतियाती सुरक्षा उपाय के रूप में वापस लौटने का फैसला किया।

---विज्ञापन---

जांच के बाद विमान में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं पायी गई। 

यात्रियों ने किया हंगामा

पहले खबर आई थी कि काठमांडू जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में मौजूद 100 से अधिक यात्रियों को बोर्ड करने के बाद प्लेन से उतार दिया गया. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्हें बताया गया कि विमान में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी।

एएनआई के अनुसार, स्पाइसजेट की उड़ान SG41 को सुबह 8:10 बजे रवाना होना था लेकिन उड़ान में देरी हुई और यह सुबह 9:30 बजे तक रुकी रही। बताया गया कि विमान काफी देर तक रनवे पर खड़ा रहा और इसको लेकर यात्रियों को कोई जानकारी नहीं दी गई। इस दौरान विमान में बैठे यात्रियों को भीषण गर्मी ने परेशान किया, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।

यह भी पढ़ें : पक्षी से टकराया 272 यात्रियों को ले जा रहा विमान, आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त, नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

काफी देर बाद यात्रियों को बताया कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी, इसके बाद विमान को पार्किंग में ले जाया गया। जहां विमान में सवार यात्रियों को नीचे उतारा गया और इंतजार करने के लिए कहा गया। घटना की पुष्टि करते हुए एयरलाइन ने कहा कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके कारण यह व्यवधान उत्पन्न हुआ। एयरलाइन ने आश्वासन दिया कि समस्या के समाधान के लिए प्रयास जारी हैं।

First published on: Sep 11, 2025 03:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.