SPG chief IPS Arun Kumar Sinha passes away: स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के निदेशक अरुण कुमार सिन्हा का बुधवार को हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया। सिन्हा साल 2016 से एसपीजी प्रमुख के रूप में तैनात थे। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्रियों की सुरक्षा के प्रभारी थे। बताया गया है कि उन्हें हाल ही में सेवा विस्तार दिया गया था।
केरल कैडर के थे आईपीएस
जानकारी के मुताबिक, 61 वर्षीय आईपीएस अधिकारी का पिछले कुछ महीनों से लीवर संबंधी बीमारियों का इलाज चल रहा था। बता दें कि सिन्हा साल 1987 बैच के केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी थे। एसपीजी प्रमुख के रूप में नियुक्त होने से पहले सिन्हा केरल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (विशेष सेवा और यातायात) थे। बताया गया है कि अरुण कुमार सिन्हा झारखंड के हजारीबाग जिले के रहने वाले थे।
यह भी पढ़ेंः इस चेहरे ने महाराष्ट्र सरकार को हिलाकर रख दिया, डिप्टी CM को भी मांगनी पड़ी माफी
इसी साल हुए थे रिटायर, फिर मिला एक्सटेंशन
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 30 मई को एसपीजी प्रमुख के रूप में सिन्हा की सेवानिवृत्ति होने वाली थी, इससे ठीक एक दिन पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने उन्हें एक वर्ष के लिए फिर से नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।