New Delhi Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेलवे ने नई दिल्ली, पटना जंक्शन समेत 60 स्टेशनों पर नए नियम लागू किए हैं। दरअसल, यहां भीड़ को कंट्रोल करने के लिए नया मैनुअल लागू किया गया है। सोमवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद इसकी जानकारी दी।
रेल मंत्री ने सोमवार को कहा कि अधिक यात्रियों वाले 60 स्टेशनों पर विशेष होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा। इसके अलावा इन स्टेशनों पर अलग से भीड़ प्रबंधन मैनुअल लागू होगा। जिससे यात्रियों की संख्या को नियंत्रित रखा जा सके।
After getting a lesson from new delhi railway station stemped , A special holding area has been set up by railway at the New Delhi Railway Station, to ensure smooth movement for devotees and pilgrims travelling to the Maha Kumbh Mela. pic.twitter.com/6qjhLU4lik
— Manohar Kesari (@twittmanohar) February 17, 2025
---विज्ञापन---
सीढ़ियों पर न बैठने के लिए यात्रियों को किया जाएगा जागरूक
रेल मंत्री के अनुसार इन स्टेशनों पर अब सीढ़ियों पर किसी भी यात्रियों को बैठने की अनुमति नहीं होगी। इसके लिए स्टेशन पर लोगों को अलग-अलग तरीके से जागरूक किया जाएगा। बता दें बीते शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी, इस भगदड़ में 18 यात्रियों की मौत हो गई थी। रेलवे ने इस घटना के जांच के आदेश दिए हैं। रेल मंत्री ने कहा कि हम सीढ़ियों पर बैठने के लिए यात्रियों पर जुर्माना नहीं लगा सकते। लेकिन इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।
स्टेशन के बाहर बनेंगे होल्डिंग एरिया
रेल मंत्री के अनुसार रेलवे ने देश के 60 व्यस्त स्टेशनों की पहचान की है। इनमें नई दिल्ली, पटना, सूरत, बेंगलुरु और कोयंबटूर समेत अन्य स्टेशन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन स्टेशनों पर काफी अधिक संख्या में यात्री आवाजाही करते हैं। ऐसे में यहां यात्रियों के फ्लो को कंट्रोल करने के लिए प्लेटफार्मों के बाहर स्थायी या अस्थायी होल्डिंग क्षेत्र बनाने का निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ें: Video: पेट में मारी लात, बुजुर्ग का तोड़ा हाथ, साउथ 24 परगना में महिलाओं से मारपीट; BJP ने TMC पर लगाया ये आरोप