---विज्ञापन---

देश

Sonam Raghuvanshi Case: ‘मैंने सिर्फ एक को ही पहचाना…’ क्या बोला राजा रघुवंशी को आखिरी बार जिंदा देखने वाला गाइड

Sonam Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस रिमांड में उनसे पूछताछ लगातार जारी है। इसी बीच राजा रघुवंशी को आखिरी बार जिंदा देखने वाले लोकल गाइड का बयान सामने आया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Jun 13, 2025 14:29
Sonam Case Update

Sonam Raghuvanshi Case: इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर इन दिनों पूरे देश में चर्चा हो रही है। पुलिस ने लंबी छानबीन और तलाश के बाद राजा की पत्नी सोनम और इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने सभी आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस की पूछताछ के दौरान एक के बाद एक इस मामले की परतें खुलती जा रही हैं। इसी बीच उस लोकल गाइड का बयान सामने आया है, जिसने राजा रघुवंशी को आखिरी बार जिंदा देखा था। गाइड ने बताया कि पुलिस ने उसे सभी आरोपियों की फोटो दिखाई, जिसमें से वह सिर्फ एक को ही पहचान पाया है।

---विज्ञापन---

क्या बोला गाइड अल्बर्ट पीडी?

हाल ही में ANI से बात करते हुए मावलखियात गांव के गाइड अल्बर्ट पीडी ने बताया कि उसने 22 मई को राजा और सोनम रघुवंशी को अपनी गाइड सर्विस के लिए पूछा था। लेकिन, दोनों ने उसे मना कर दिया और दूसरे गाइड के साथ निकल पड़े। अगले दिन 23 मई को पीडी ने उन्हें फिर से देखा। इस बार उन दोनों के साथ 3 लड़के और थे, जो मावलखियात की ओर 3,000 सीढ़ियां चढ़ते हुए आ रहे थे। सभी लड़के आगे चल रहे थे और महिला उनके पीछे थी। सभी लोग हिंदी में बात कर रहे थे। इन्हीं तीनों में से एक को मैंने पुलिस द्वारा दी गई तस्वीरों में पहचाना है।

यह भी पढ़ें:Sonam Raghuvanshi की कहानी में छठा किरदार कौन? जो शिलांग से गाजीपुर तक रहा साथ

मेघालय सरकार ने किया टूरिस्ट गाइड को सम्मानित

सोनम और राजा मिसिंग केस के दौरान टूरिस्ट गाइड अल्बर्ट पीडी ने पुलिस को बताया था कि उसने सोनम और राजा को 3 अन्य लोगों के साथ देखा था। इस दौरान राजा और बाकी लड़के आगे चल रहे थे, वहीं सोनम इनके पीछे चल रही थी। हाल ही में मेघालय सरकार ने टूरिस्ट गाइड अल्बर्ट पीडी को इस केस में पुलिस की मदद करने के लिए सम्मानित किया है। गाइड अल्बर्ट पीडी के अलावा सरकार ने 35 अन्य लोगों को भी केस में मदद करने के लिए सम्मानित किया, जिसमें कई पर्वतारोही भी शामिल हैं। राज्य मंत्री पॉल लिंगदोह ने इन सभी को सम्मानित किया और 5.4 लाख रुपये का कैश पुरस्कार भी दिया।

First published on: Jun 13, 2025 02:29 PM

संबंधित खबरें