---विज्ञापन---

Sonali Phogat Death: सोनाली की मौत की अब CBI करेगी जांच, गोवा पुलिस सौंपेगी केस

नई दिल्ली: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगट की मौत की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का अनुरोध करेगी। बता दें कि 23 अगस्त को फोगाट की गोवा के एक रेस्टोरेंट में […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Sep 12, 2022 15:16
Share :

नई दिल्ली: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगट की मौत की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का अनुरोध करेगी। बता दें कि 23 अगस्त को फोगाट की गोवा के एक रेस्टोरेंट में मौत हो गई थी।

लोगों की थी मांग

गोवा पुलिस ने जांच करते हुए सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके साथ सुखविंदर को गिरफ्तार किया है। अब मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जाएगी। एएनआई के मुताबिक, सीएम सावंत ने कहा, ‘सीबीआई जांच के लिए लोगों की मांग, खासकर उनके बेटे की मांग के बाद, हम आज इसे सीबीआई को सौंप रहे हैं। मैं गृह मंत्री को मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के लिए लिख रहा हूं। हमें अपनी पुलिस पर भरोसा है और वे अच्छी जांच कर रहे हैं लेकिन यह लोगों की मांग है।’

सीएम सांवत खुद लिखेंगे पत्र

सावंत ने पणजी में संवाददाताओं से कहा कि गोवा पुलिस ने मामले की ‘बेहद अच्छी जांच’ की है और कुछ सुराग हाथ लगे हैं। लेकिन हरियाणा के लोगों और सोनाली फोगट की बेटी की मांग के कारण, हमने इस मामले को सीबीआई को सौंपने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को लिखने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘मैं व्यक्तिगत रूप से केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक पत्र लिखूंगा।’

इससे पहले रविवार को ‘सर्व जाति खाप महापंचायत’ ने हरियाणा सरकार को भाजपा नेता सोनाली फोगट की हत्या की 23 सितंबर तक सीबीआई जांच कराने या जन आंदोलन का सामना करने की समय सीमा जारी की थी। जाट धर्मशाला ने महापंचायत की मेजबानी की। फोगट की बेटी यशोधरा और परिवार के अन्य सदस्यों ने भी महापंचायत में भाग लिया।

43 वर्षीय फोगट की अगस्त अंत में गोवा पहुंचने के कुछ घंटों बाद मौत हो गई। परिवार वाले आरोप लगा रहे हैं कि उनकी मौत एक साजिश थी। रेस्टोरेंट से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

First published on: Sep 12, 2022 12:35 PM
संबंधित खबरें