---विज्ञापन---

देश

SLBC Tunnel Rescue: सुरंग में मिला मजदूरों की डेड बॉडी का पता; मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट

SLBC Tunnel Rescue: तेलंगाना के SLBC टनल हादसे को लेकर मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव ने बताया कि बचाव दल ने टनल में 'मानव अवशेषों' की पहचान की गई है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 2, 2025 10:57
SLBC Tunnel Rescue

SLBC Tunnel Rescue: तेलंगाना के SLBC टनल हादसे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पूरे 10 दिनों की मेहनत के बाद रेस्क्यू टीम ने श्रीशैलम सुरंग में फंसे 8 मजदूरों की डेड बॉडी का पता लगा लिया है। तेलंगाना के पर्यटन मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव ने बताया कि सुरंग में पानी और गाद के जमा होने की वजह से रेस्क्यू टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, बचाव दल द्वारा टनल में ‘मानव अवशेषों’ की पहचान की गई है।

---विज्ञापन---

मंत्री ने जताई उम्मीद

मंत्री ने बताया कि सुरंग बोरिंग मशीन (TBM) के हिस्सों के पास 4 मानव अवशेष पाए गए। वहीं बाकी की 4 डेड बॉडी को भी पास की लोकेशन में पाया गया है। रेस्क्यू टीम ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार की मदद लेते हुए मलबा हटाने का काम कर रही है। इसके साथ ही मैन पॉइंट तक पहुंचने की कोशिश जारी है। इस दौरान मौके पर मेडिकल टीम भी स्टैंडबाय पर है। इसके साथ मंत्री ने उम्मीद जताते हुए कहा कि रेस्क्यू टीम रविवार दोपहर तक गाद हटाने का काम पूरा कर लेगी, जिसके बाद लापता श्रमिकों को खोजने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Assam: ‘हिंदुओं के इलाज का खर्च दूसरे धर्म के लोग उठाते हैं’? 10वीं के पेपर में पूछे सवाल से देशभर में छिड़ी बहस

‘उससे डेढ़ महीने से बात नहीं हुई’

इसी बीच SLBC सुरंग में फंसे हुए मजदूर सनी सिंह के पिता राम सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ‘बचाव अभियान बढ़िया चल रहा है, टीमें लगातार काम कर रही हैं। वे हमें चल रहे काम दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे 1-2 दिन में बचाव कार्य शुरू कर देंगे। तेलंगाना सरकार अच्छा काम कर रही है, एक सांसद भी आए थे। मैंने अपने बेटे से करीब 1-2 महीने पहले बात की थी, लेकिन वह परिवार के संपर्क में था। जब से हमें इस बारे में पता चला है, हम परेशान हैं।’

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Mar 02, 2025 10:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें