---विज्ञापन---

देश

सिक्किम में भारी बारिश से लैंडस्लाइड, 1000 से ज्यादा टूरिस्ट फंसे; सफर को लेकर चेतावनी जारी

सिक्किम में भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड हुआ हे, जिससे सड़क ब्लॉक हो गई है। टूरिस्ट और उनके वाहन सड़क के दूसरी तरफ फंस गए हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास जारी है। सिक्किम सरकार ने टूरिस्टों और आम लोगों के लिए चेतावनी कर दी है।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Apr 25, 2025 06:53
Sikkim Landslide

नॉर्थ सिकिक्म में भारी बारिश हो रही है, जिस कारण देररात लाचेन चुंगथांग रोड पर मुंशीथांग और लाचुंग चुंगथांग के बीच लेमा/बॉब में भीषण भूस्खलन हुआ। भूस्खलन होने से सड़क ब्लॉक हो गई है, जिस वजह से करीब 1000 टूरिस्ट और उनकी गाड़ियां सड़क के उस पर फंस गई हैं। हालातों को देखते हुए उत्तरी सिक्किम में मंगन जिला SP सोनम देचू भूटिया ने टूरिस्टों और आम लोगों के लिए कड़ी चेतावनी जारी कर दी है।

उन्होंने बताया कि चुंगथांग जाने के लिए सड़क ओपन है, लेकिन भारी बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ और फिसलन है। इससे आगे की सड़क लैंडस्लाइड के चलते ब्लॉक है। इसलिए उत्तरी सिक्किम जाने के लिए परमिट जारी करने पर रोक लगाई जाती है। साथ ही पहले से जारी परमिट अगले आदेश तक अमान्य करार दिए जाते हैं। अगर किसी ने आदेश का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

---विज्ञापन---

 

3 पर्यटन स्थलों के सड़क मार्ग प्रभावित

SP सोनम देचू भूटिया के अनुसार, जिस एरिया में भूस्खलन हुआ है, वहां लगातार बारिश हो रही है, इसलिए रास्ते दुर्गम हो गए हैं। खराब मौसम, भारी बारिश और पहाड़ दरकने का खतरा महसूस करते हुए ही परमिट रद्द करने की घोषणा की गई है। लैंडस्लाइड के कारण लाचेन, लाचुंग और युमथांग जैसे टूरिस्ट प्लेस को एक दूसरे से जोड़ने वाली सड़क बंद हो गई है।

यह तीनों टूरिस्ट प्लेस बसंत और गर्मियों के मौसम में लोगों के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस हैं, लेकिन इनकी सड़कों पर यात्रा करन जोखिम से भरा है, क्योंकि भूस्खलन होने और सड़क ढहने का खतरा बढ़ गया है। आम लोगों से भी अपील की जाती है कि वे सड़कों पर संभलकर ड्राइविंग करें, अन्यथा हादसे का शिकार हो सकते हैं। बारिश के कारण सड़कों पर फिसलन काफी है।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Apr 25, 2025 06:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें