---विज्ञापन---

Shraddha Murder Case: तिहाड़ पहुंचा आफताब, जेल में हर मूवमेंट पर 24 घंटे रखी जाएगी नजर

नई दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला को शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद आरोपी को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब संभवतया सोमवार को आरोपी का नार्को टेस्ट कराया जाएगा। जिसके बाद इस हत्याकांड से जुड़े राज से […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 26, 2022 20:42
Share :
aftab poonawala tihar jail
aftab poonawala tihar jail

नई दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला को शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद आरोपी को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब संभवतया सोमवार को आरोपी का नार्को टेस्ट कराया जाएगा। जिसके बाद इस हत्याकांड से जुड़े राज से पर्दा उठने शुरू हो जाएंगे।

जेल नंबर 4 में रहेगा

कोर्ट की ओर से न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद आफताब तिहाड़ जेल पहुंचा। यहां वह जेल नम्बर 4 में रहेगा। जानकारी के अनुसार, 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी के अलावा जेल अथॉरिटी के कुछ लोग हमेशा उस पर नजर रखेंगे। आफताब जेल में ज्यादा मूवमेंट नहीं कर पाएगा क्योंकि उसके सेल के बाहर निकलने पर कुछ समय तक पाबंदी रहेगी। फिलहाल उसका जेल में मेडिकल चल रहा है। शनिवार को ही अंबेडकर अस्पताल में आफताब के प्री नार्को टेस्ट की प्रक्रिया की गई। इसके लिए सभी जरूरी टेस्ट करवाए गए। जिसमें आफताब का ECG, बीपी चेक और कुछ और अन्य बॉडी चेकअप कराया गया।

---विज्ञापन---

एक और खुलासा

श्रद्धा हत्याकांड सामने आने के बाद कई खुलासे हो रहे हैं। वहीं आरोपी आफताब भी लगातार बयान बदल रहा है। शनिवार को पुलिस ने नया खुलासा करते हुए कहा कि आफताब श्रद्धा को मारने के बाद जिस लड़की को अपने फ्लैट पर लेकर आया था, वो पेशे से मनोचिकित्सक है। पुलिस ने उस महिला को ट्रेस कर लिया है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि जब वह डॉक्टर फ्लैट पर बुलाई गई तब श्रद्धा के शव के टुकड़े वहीं फ्रिज में रखे थे। इससे पता चलता है कि आफताब को श्रद्धा का मर्डर करने के बावजूद कोई टेंशन नहीं थी या फिर वह दिखावे के लिए नॉर्मल होने की कोशिश कर रहा था।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Nov 26, 2022 08:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें