Shivraj Singh Chouhan And Farmers Meeting : चंडीगढ़ में केंद्र सरकार और किसानों के बीच शनिवार को बैठक हुई, जिसमें एमएसपी की गारंटी समेत किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बेहद ही सौहार्दपूर्ण माहौल में दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई। बैठक के बाद पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने अच्छी खबर की तारीख बताई।
किसान नेताओं के साथ बैठक के बाद पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि किसानों ने एक ही मांग की है कि एमएसपी की लीगल गारंटी होनी चाहिए। फसलों पर जो भाव केंद्र सरकार तय करती है, उस पर लीगल गारंटी होनी चाहिए, केंद्र सरकार के साथ बैठक में इसी मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें : फ्लाइट में टूटी सीट; शिवराज सिंह चौहान की शिकायत पर एक्शन, DGCA ने एयर इंडिया से मांगा जवाब
अगली बैठक में अच्छी खबर मिलने की उम्मीद : हरपाल सिंह चीमा
उन्होंने आगे कहा कि बैठक एमएसपी की कानूनी गारंटी पर केंद्रित रही। सभी किसान नेताओं ने इसके लिए अपने-अपने विचार रखे। अच्छे माहौल में चर्चा हुई। यह एक अच्छी चर्चा थी और चर्चा सकारात्मक रहेगी। उम्मीद है कि 19 मार्च को होने वाली अगली बैठक में अच्छी खबर आ सकती है।
#WATCH | Chandigarh | After meeting with farmers’ leaders, Punjab Minister Harpal Singh Cheema says, “The meeting was centred around the legal guarantee of MSP. All the farmer leaders put forth their views for the same. It was a good discussion, and I hope that discussion will… pic.twitter.com/FYvc1yz7Oy
— ANI (@ANI) February 22, 2025
किसानों के साथ अच्छी चर्चा हुई : शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान नेताओं की बात को ध्यान से सुना है और अच्छी चर्चा हुई है। यह चर्चा जारी रहेगी और अगली बैठक 19 मार्च को चंडीगढ़ में होगी। आपको बता दें कि चंडीगढ़ में किसान संगठन के साथ बैठक से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान नेता जगजीत डल्लेवाल से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया और उनका हालचाल पूछा। किसानों की बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री शिवराज की छत्तीसगढ़ में 3 लाख नए आवास बनाने की घोषणा; बोले- तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेंगे