---विज्ञापन---

देश

गर्मी की छुट्टियों में शिरडी में दान की बारिश: 21 दिनों में साईं बाबा की झोली में आए 47 करोड़ रुपए

मुंबई: तिरूपति बालाजी के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा श्रद्धास्थान शिरडी है, जहां साईं बाबा के दर्शन के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु हर महीने पहुंचते हैं। इस बार 25 अप्रैल से 15 जून तक गर्मियों के छुट्टियों में 26 लाख साईं भक्तों ने बाबा की समाधी के दर्शन करते हुए बाबा की झोली […]

Author Edited By : Vinod Jagdale Updated: Jun 23, 2023 21:00
shirdi sai temple, summer vacations, Mumbai News, Donation in Shirdi Temple
Shirdi Sai Temple

मुंबई: तिरूपति बालाजी के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा श्रद्धास्थान शिरडी है, जहां साईं बाबा के दर्शन के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु हर महीने पहुंचते हैं। इस बार 25 अप्रैल से 15 जून तक गर्मियों के छुट्टियों में 26 लाख साईं भक्तों ने बाबा की समाधी के दर्शन करते हुए बाबा की झोली में 47 करोड़ रुपये का दान दिया है।

47 करोड़ में दान काउंटर पर 26 करोड़, दान पेटी में 10 करोड़ और क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और ऑनलाइन लेनदेन से 11 करोड़ प्राप्त हुए। 3 दिन बाबा को दान में आये पैसे, सोने और चांदी की गिनती का काम चला। गिनती पूरी होने के बाद 47 करोड़ की राशि जमा हुई।

---विज्ञापन---

21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया मुफ्त दर्शन

साईं संस्थान के सीईओ पी शिवा शंकर ने बताया की 25 अप्रैल से 15 जून तक गर्मियों के छुट्टियों में 47 करोड़ रुपये दान में मिलने के अलावा 2 किलो सोना और 52 किलो चांदी भी दान स्वरूप में मिली है। इतना ही 4 लाख 23 हजार भक्तों पेड दर्शन और 70,578 भक्तों ने पेड आरती से मंदिर ट्रस्ट को गर्मियों की छुट्टियों में 11 करोड़ का दान प्राप्त हुआ है। साथ ही 21 लाख 9 हजार भक्तों ने मुफ्त दर्शन का लाभ लिया।

22 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने खाया प्रसाद

साईं बाबा का आशीर्वाद लेने हजारों लोग रोजाना आते हैं। गर्मियों की छुट्टी के अलावा दिवाली की छुट्टियां और रामनवमी साथ ही गुरु पौर्णिमा के दिन लाखों भक्त माथा टेकने आते हैं। शिरडी साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट की ओर से चलाये जाने वाले प्रसादालय में गर्मियों के छुट्टियों में 22 लाख 21 हजार भक्तों ने भोजन का आस्वाद लिया। शिरडी में विमान सेवा शुरू होने से भक्तों की भीड़ बढ़ रही है।

---विज्ञापन---

मुंबई से विनोद जगदाले की रिपोर्ट।

यह भी पढ़ें: PM Modi Egypt Visit: मिस्र की एक हजार साल पुरानी मस्जिद का दौरा करेंगे PM मोदी, जानें क्या है बोहरा मुस्लिमों का कनेक्शन

First published on: Jun 23, 2023 09:00 PM

संबंधित खबरें