---विज्ञापन---

देश

शिर्डी साई संस्थान को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच शुरू

हर दिन हजारों लोगों की आस्था का केंद्र बना शिर्डी का साईं बाबा मंदिर एक खबर की वजह से चर्चा में है। एक अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और जांच तेजी से जारी है।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: May 3, 2025 14:13
Shirdi Sai Baba

शिर्डी में स्थित साईं बाबा का मंदिर देश के सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है, जहां हर दिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। लेकिन हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। शिर्डी साईं संस्थान को एक अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल भेजकर मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस खबर के सामने आते ही प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जांच एजेंसियां अलर्ट पर हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

धमकी भरा ईमेल मिला

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित प्रसिद्ध शिर्डी साई बाबा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी एक ईमेल के माध्यम से शिर्डी साई बाबा संस्थान को भेजी गई। मेल में लिखा गया था कि मंदिर परिसर को जल्द ही बम से उड़ा दिया जाएगा। जैसे ही ट्रस्ट को यह मेल मिला, उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।

---विज्ञापन---

ट्रस्ट ने की पुलिस में शिकायत

शिर्डी साई संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें यह धमकी भरा मेल आज मिला। मेल में धमकी देने वाले ने अपने नाम और पहचान को छुपाया है। संस्थान ने इस मेल को गंभीरता से लेते हुए शिर्डी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू करते हुए साइबर सेल को जानकारी दी। साइबर एक्सपर्ट्स अब मेल की जांच कर रहे हैं कि यह कहां से और किसने भेजा।

सुरक्षा बढ़ाई गई

धमकी के बाद शिर्डी साईं मंदिर की सुरक्षा को और मजबूत कर दिया गया है। मंदिर परिसर और आस-पास के इलाकों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। मंदिर में आने वाले भक्तों की गहन जांच की जा रही है और हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। CCTV कैमरों की मदद से पूरे क्षेत्र पर निगरानी रखी जा रही है। जिला प्रशासन ने भी मंदिर ट्रस्ट और पुलिस से लगातार संपर्क बनाए हुए है और हालात पर नजर रखी जा रही है।

---विज्ञापन---

पुलिस ने जताई साजिश की आशंका

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह किसी की शरारत भी हो सकती है, लेकिन फिर भी इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। उन्होंने कहा कि धमकी भरे मेल की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी। फिलहाल मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से भी अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं और पुलिस का सहयोग करें। शिर्डी साई संस्थान ने कहा है कि भक्तों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है और किसी भी तरह की परेशानी से निपटने के लिए वे पूरी तरह तैयार हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: May 03, 2025 02:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें