Atiq Ashraf Murder: गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर एनसीपी चीफ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार मंगलवार को मुंबई में एक इफ्तार पार्टी में शामिल थे। पवार ने कहा कि एक देश संविधान और कानून के अनुसार चलता है। अगर सत्ताधारी ताकतें संविधान और कानून की अनदेखी करके कदम उठाने की आदत डालती हैं, तो हम गलत रास्ते पर चले जाएंगे।
शरद पवार ने कहा कि कानून और संविधान को भूलकर कानून को हाथ में लेकर कदम उठाने की बात की जाती है और अगर ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की जाती है तो यह देश के लिए ठीक नहीं है। बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ अहमद की शनिवार को प्रयागराज में चिकित्सकीय जांच के दौरान हत्या कर दी गई थी। इससे पहले उत्तर प्रदेश के झांसी में एक मुठभेड़ में अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने मार गिराया था।
और पढ़िए – ‘सेब की तुलना संतरे से नहीं कर सकते…’, Bilkis Bano Case में SC ने गुजरात सरकार से पूछा- दोषियों को क्यों छोड़ा?
14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं शूटर्स
जिला अदालत ने तीनों शूटर अरुण मौर्य, सनी सिंह और लवलेश तिवारी को रविवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने मंगलवार को अतीक और अशराफ की हत्या का संज्ञान लिया और उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और प्रयागराज के आयुक्त को नोटिस जारी किया। एनएचआरसी ने राज्य पुलिस को चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।