---विज्ञापन---

देश

‘सबसे सटीक जवाब…’, Shama ने फिर किया रोहित पर ट्वीट! फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

Shama Mohammed on ICC Champions Trophy 2025: दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने टीम इंडिया को बधाई दी है। इस दौरान शमा ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की भी तारीफ की है।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Mar 10, 2025 11:12
Shama Mohammed on ICC Champions Trophy 2025

Shama Mohammed on ICC Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने बीती रात दुबई में इतिहास रच दिया। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। दुनिया भर के लोग टीम इंडिया को जीत की मुबारकबाद देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद के सुर भी अचानक बदल गए हैं। शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट शेयर करते हुए बड़ा बयान दिया है।

शमा ने क्या कहा?

शमा मोहम्मद ने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि चैंपियंस ट्रॉफी में इस शानदार परफॉर्मेंस के साथ जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया को बहुत-बहुत बधाई। कप्तान रोहित शर्मा को भी सैल्यूट, उन्होंने 76 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत की जीत निश्चित कर दी थी। श्रेयस अय्यर और के.एल.राहुल ने भी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। यह एक यादगार जश्न है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ललित मोदी को लगा झटका! नहीं मिलेगी इस देश की नागरिकता? PM ने रद्द किया पासपोर्ट

क्या बोले यूजर्स?

कुछ दिन पहले तक रोहित को टीम से बाहर करने की सलाह देने वाली शमा मोहम्मद के सुर रातों रात बदल गए। शमा बेशक टीम इंडिया की जमकर तारीफें कर रहीं हैं, मगर रोहित के फैंस शमा का बयान अभी तक नहीं भूल सके हैं। जीत के जश्न में कई क्रिकेट लवर्स ने शमा को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। शमा की पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘लौट कर बुद्धु घर को आए।’ दूसरे यूजर ने लिखा ‘रोहित को मुबारकबाद देना आपको शोभा नहीं देता है। आपने उन्हें मोटा बताया था। अब आपका अगला विवादित बयान क्या होगा?’ तीसरे यूजर ने कमेंट किया ‘बुद्धि बहुत तेज है तुम्हारी।’ अगले यूजर ने लिखा कि ‘मोटे प्रभावहीन कप्तान ने मैच जीता दिया वो भी रमजान में।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी अपने आप में रोहित पर दिए आपके बयान का सबसे सटीक जवाब है।’ एक और यूजर ने इमोजी शेयर करते हुए कहा कि ‘आ गया स्वाद?’

रोहित पर शमा का बयान

शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा पर बयान देते हुए कहा था कि रोहित काफी मोटे हो गए हैं, उन्हें फिटनेस की जरूरत है। TMC सांसद सौगत रॉय ने भी शमा का समर्थन करते हुए रोहित को टीम से बाहर निकालने की बात कही थी। कांग्रेस पार्टी ने भी शमा के इस बयान से किनारा कर लिया था।

यह भी पढ़ें- KC त्यागी और उमर अब्दुल्ला के बीच क्यों हुई बहस? जम्मू CM बोले- मैं माइक रखकर चला जाता हूं

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Mar 10, 2025 11:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें