---विज्ञापन---

देश

दिवाली पर बॉलीवुड को बड़ा झटका, 84 साल की उम्र में मशहूर अभिनेता असरानी का निधन

यह दिवाली बॉलीवुड के लिए ब्लैक डे साबित हुई। बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन और कलाकार असरानी का निधन हो गया। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। 84 साल की उम्र में उन्होंने शरीर छोड़ दिया। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Oct 20, 2025 21:56
गोवर्धन असरानी का निधन

दिवाली पर भारतीय सिनेमा के बड़ी क्षति हुई है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी गोवर्धन असराानी का सोमवार को निधन हो गया। लंबी बीमारी के बाद 84 साल की उम्र में असरानी ने शरीर छोड़ दिया। सोमवार शाम करीब 4 बजे मुंबई के जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में निधन हो गया। शाम को उनके करीबी लोगों और परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में शास्त्री नगर, सांताक्रूज में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

असरानी का जन्म साल 1 जनवरी 1941 को हुआ था। असरानी की प्रमुख पहचान हास्य अभिनेता के रूप में थी। असरानी में बॉलीवुड की सैकड़ों फिल्मों में किरदार निभाकर उन्हें जीवंत बनाया है। बता दें कि असरानी ने अपने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं थीं। उन्होंने एक दिन पहली ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: असरानी का किसी को बताए बिना क्यों हुआ अंतिम संस्कार? पत्नी मंजू ने बताई अंतिम इच्छा

बता दें कि असरानी मूल रूप से वो राजस्थान के जयपुर से रहने वाले थे। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल जयपुर से पूरी की थी। आसराानी का योगदान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कॉमिक एक्टिंग के क्षेत्र में बेमिसाल रहा है। कई दशकों तक उन्होंने अपनी अदाकारी से दर्शकों को हंसाया, रुलाया और मनोरंजन किया।

---विज्ञापन---

एक्टर के साथ ही असरानी ने संगीत में भी कई हाथ आजमाया है। साल 1977 में असरानी ने फिल्म आलाप में दो गाने भी गाए, जो उन्हीं पर फिल्माए गए थे। असरानी ने फिल्म ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन में’ प्रसिद्ध सिंगर किशोर कुमार के साथ एक गाना गाया था।

यह भी पढ़ें: मशहूर डायरेक्टर Dilip Naik का निधन, Yash Raj Films से किया था डेब्यू

First published on: Oct 20, 2025 08:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.