आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में मंगलवार को एक चलती ट्रेन के 15 डिब्बे उससे अलग हो गए। जिले के पलासा इलाके के पास सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई। इसकी वजह से ट्रेन में मौजूद यात्री घबरा गए। हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, जिसकी वजह से बड़ा हादसा बच गया। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की। इसके बाद ट्रेन का परिचालन बहाल किया गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन सिकंदराबाद स्टेशन से हावड़ा के लिए रवाना हुई थी। पलासा शहर के पास अचानक कई डिब्बे अलग हो गए।
यह भी पढ़ें:मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड फेंकने वाला गिरफ्तार; ISI ने रची साजिश, हमले के पीछे ये गैंगस्टर
हादसे की वजह कपलिंग का क्षतिग्रस्त होना माना जा रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार A1 AC कोच की कपलिंग टूट गई, जिसकी वजह से 15 डिब्बे बाकी ट्रेन और इंजन से अलग हो गए। रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दो इंजनों की मदद से 15 डिब्बों को मंडासा रोड पर ट्रांसफर किया। क्षतिग्रस्त कपलिंग का एक हिस्सा भी उस जगह पर पड़ा मिला, जहां यह घटना हुई। यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।
🚨BREAKING: Major train accident averted today! #Secunderabad–#Howrah Falaknuma SF Express (12704) split into two after a decoupling incident between #Summadevi & #Mandasa_Road, near #Palasa in #Srikakulam district, Andhra Pradesh. Passengers panicked as chaos unfolded.… pic.twitter.com/gkFmUrmj9f
---विज्ञापन---— Jharkhand Rail Users (@JharkhandRail) April 8, 2025
यूपी में सामने आया था ऐसा मामला
इससे पहले यूपी के चंदौली जिले में दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के पास ऐसा हादसा सामने आया था। 4 मार्च को एक ट्रेन जंक्शन से चलने के बाद थोड़ी दूर जाकर दो हिस्सों में बंट गई थी। इस हादसे की वजह भी कपलिंग टूटना बताया गया था। जानकारी के मुताबिक ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से चलकर ओडिशा के पुरी जा रही थी। इसी दौरान 12876 नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर क्लास की S4 बोगी की कपलिंग टूट गई थी। इसकी वजह से ट्रेन के अंदर सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया था।
यह भी पढ़ें:‘लोगों को गुमराह…’, राहुल गांधी के बिहार दौरे पर उपेंद्र कुशवाहा का निशाना, संविधान को लेकर दी ये नसीहत