---विज्ञापन---

देश

हादसे का शिकार होने से बची फलकनुमा एक्सप्रेस, चलती ट्रेन के 15 डिब्बे हुए अलग; जानें वजह

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा बच गया। सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस के कई डिब्बे इंजन से अलग हो गए, जिससे यात्री घबरा गए। हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इसकी वजह से ट्रेन लगभग 2 घंटे तक रुकी रही, जिसकी वजह से रेल यातायात भी प्रभावित हुआ।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 8, 2025 20:58
Falaknuma Express

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में मंगलवार को एक चलती ट्रेन के 15 डिब्बे उससे अलग हो गए। जिले के पलासा इलाके के पास सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई। इसकी वजह से ट्रेन में मौजूद यात्री घबरा गए। हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, जिसकी वजह से बड़ा हादसा बच गया। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की। इसके बाद ट्रेन का परिचालन बहाल किया गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन सिकंदराबाद स्टेशन से हावड़ा के लिए रवाना हुई थी। पलासा शहर के पास अचानक कई डिब्बे अलग हो गए।

यह भी पढ़ें:मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड फेंकने वाला गिरफ्तार; ISI ने रची साजिश, हमले के पीछे ये गैंगस्टर

---विज्ञापन---

हादसे की वजह कपलिंग का क्षतिग्रस्त होना माना जा रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार A1 AC कोच की कपलिंग टूट गई, जिसकी वजह से 15 डिब्बे बाकी ट्रेन और इंजन से अलग हो गए। रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दो इंजनों की मदद से 15 डिब्बों को मंडासा रोड पर ट्रांसफर किया। क्षतिग्रस्त कपलिंग का एक हिस्सा भी उस जगह पर पड़ा मिला, जहां यह घटना हुई। यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।

यूपी में सामने आया था ऐसा मामला

इससे पहले यूपी के चंदौली जिले में दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के पास ऐसा हादसा सामने आया था। 4 मार्च को एक ट्रेन जंक्शन से चलने के बाद थोड़ी दूर जाकर दो हिस्सों में बंट गई थी। इस हादसे की वजह भी कपलिंग टूटना बताया गया था। जानकारी के मुताबिक ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से चलकर ओडिशा के पुरी जा रही थी। इसी दौरान 12876 नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर क्लास की S4 बोगी की कपलिंग टूट गई थी। इसकी वजह से ट्रेन के अंदर सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया था।

यह भी पढ़ें:‘लोगों को गुमराह…’, राहुल गांधी के बिहार दौरे पर उपेंद्र कुशवाहा का निशाना, संविधान को लेकर दी ये नसीहत

First published on: Apr 08, 2025 07:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें