---विज्ञापन---

SCO Foreign Ministers Meet: एस जयशंकर ने किया बिलावल का स्वागत, आतंकवाद का उठाया मुद्दा

SCO Foreign Ministers Meet: विदेश मंत्री डॉ एस। जयशंकर ने पणजी में विदेश मंत्रियों की SCO परिषद की बैठक के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का स्वागत किया। गोवा के पणजी में शुक्रवार को विदेश मंत्रियों की एससीओ परिषद की बैठक शुरू हो गई है। इस मौके पर बोलते हुए विदेश मंत्री […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: May 5, 2023 11:10
Share :
SCO Foreign Ministers Meet

SCO Foreign Ministers Meet: विदेश मंत्री डॉ एस। जयशंकर ने पणजी में विदेश मंत्रियों की SCO परिषद की बैठक के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का स्वागत किया। गोवा के पणजी में शुक्रवार को विदेश मंत्रियों की एससीओ परिषद की बैठक शुरू हो गई है। इस मौके पर बोलते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया।

बिलावल भुट्टो के समाने उठाया आतंकवाद का मुद्दा

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा- आतंकवाद का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि आतंकवाद का कोई औचित्य नहीं हो सकता है और इसे सीमा पार आतंकवाद सहित इसके सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में रोका जाना चाहिए। आतंकवाद का मुकाबला एससीओ के मूल जनादेशों में से एक है। हमारे सदस्य देशों को यह बिल्कुल भी नहीं भूलना चाहिए कि एससीओ की स्थापना का मूल उद्देश्य ही आतंकवाद से लड़ाई है।

---विज्ञापन---

अफगानिस्तान का भी जिक्र किया

विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, दुनिया भर में कई चीजें हो रही हैं जो वैश्विक व्यवस्था को प्रभावित करने वाली हैं। जिनके कारण वैश्विक व्यवस्था में खाद्य, भोजन और उर्जा की सप्लाई बाधित हो रही है। हमें इस पर काम करने की जरूरत है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने संबोधन के दौरान अफगानिस्तान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, हम अफगानिस्तान की मानवीय सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, साथ ही हम वहां के अल्पसंख्यकों, महिलाओं और बच्चों के अधिकारों के लिए भी संवेदनशील हैं और उनके साथ खड़े हैं।

बिलावल भुट्टो कल गोवा पहुंचे

बता दें कि गोवा में SCO देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हो रही है। भारत विदेश मंत्री स्तर की दो दिवसीय बैठक का मेजबान है। यह बैठक ऐसे समय में आयोजित हो रही है जब यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस और पश्चिमी देशों में तानातनी है और चीन के विस्तारवादी रवैये से दुनिया चिंतित हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भी सम्मेलन में भाग लेने के लिए गोवा पहुंचे। 2011 के बाद से पाकिस्तान के किसी मंत्री की भारत की पहली उच्चस्तरीय यात्रा है। बिलावल ने गुरुवार को कहा, गोवा पहुंचकर बहुत खुश हूं। उम्मीद है कि बैठक सफल होगी।

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

First published on: May 05, 2023 11:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें