---विज्ञापन---

देश

केंद्र सरकार ने मुसलमानों के लिए किया बड़ा ऐलान, 32 लाख को देगी ‘सौगात ए मोदी’ का तोहफा

लोगों को सौगात ए मोदी किट में सेवइयां, आटा, खजूर, ड्राई फ्रूट्स और चीनी जैसे खाने के सामान के साथ कपड़े भी दिए जाएंगे। सरकार के इस कदम पर विपक्ष ने निशाना साधा है।

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Mar 25, 2025 15:33
PM Narendra Modi

बीजेपी ने ईद से पहले मुसलमानों को ‘सौगात ए मोदी’ योजना का तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि वह 32 लाख गरीब मुसलमानों को ईद के मौके पर “सौगात ए मोदी” यानी मोदी किट देगी। जानकारी के अनुसार इस किट में सेवइयां, आटा, खजूर, ड्राई फ्रूट्स और चीनी जैसे खाने के सामान के साथ कपड़े भी होंगे।

बीजेपी के अनुसार इस फैसले से मुस्लिम समाज के बीच सौहार्दपूर्ण रिश्ते बनाने में मदद मिलेगी। वहीं, ये निर्णय विपक्ष के उन लोगों को भी पार्टी का जवाब है जो सरकार को मुसलमानों का विरोधी होने का प्रचार करती है।

---विज्ञापन---

 

सरकार का लक्ष्य देश के गरीब मुसलमानों की मदद करना 

दरअसल, आज बीजेपी ने दिल्ली में सौगात ए मोदी कार्यक्रम की शुरुआत की है। बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों के अनुसार इसका लक्ष्य देश के गरीब मुसलमानों को ईद के मौके पर ‘मोदी किट’ देना है। यह किट ईद जैसे मुसलमानों के बड़े त्योहार पर जरूरतमंद मुसलमानों को बड़ा तोहफा है। सरकार की इस छोटी सी मदद से गरीब लोग खुशी के साथ अपना त्यौहार मना सकेंगे।

सरकार के इस कदम पर विपक्ष ने साधा निशाना

सरकार के इस कदम पर विपक्ष ने निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी ने कहा की बीजेपी देश में माहौल सौहार्दपूर्ण रहने दें वही असली गिफ्ट होगा। वहीं, कांग्रेस और टीएमसी ने कहा की मोदी सरकार असल मुद्दे से भाग रही है। वह सिर्फ मुद्दे से लोगों को डाइवर्ट करने के लिए ईद पर ये नाटक कर रही है। विपक्ष ने सवाल उठाया कि बीजेपी इन 32 लाख मुसलमानों की पहचान कैसे करेगी? बता दें इससे पहले भी पीएम मोदी जरूरतमंद खासकर पसमंदा मुसलमानों के विकास की बात कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर गठित JPC का कार्यकाल बढ़ा, लोकसभा ने दी मंजूरी; जानें वजह

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Mar 25, 2025 03:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें