Sanjay Nirupam Statement Over Sanjay Raut: कांग्रेस से निकाले गए संजय निरुपम ने महाराष्ट्र के खिचड़ी घोटाले, अमोल कीर्तिकर और संजय राउत पर हमला बोला है। दरअसल उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से शिवसेना UBT के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को खिचड़ी घोटाले में पूछताछ के लिए ED ने बुलाया।
इस दौरान संजय निरुपम ने संजय राऊत पर हमला बोला, क्योंकि इस मामले में संजय राउत पर भी आरोप लगे थे। वहीं संजय निरुपम ने ED से जांच का दायरा बढ़ाने की अपील की है। अमोल के साथ-साथ संजय राउत को गिरफ्तार करने को भी कहा है। संजय निरुपम ने दावा किया है कि उनके पास संजय राउत के खिलाफ सबूत हैं। अगर ED उन्हें गिरफ्तार करे तो वे उन सबूतों को पेश करेंगे।
#WATCH | Former Congress leader Sanjay Nirupam says, “Today is April 8 and Shiv Sena (UBT) candidate from North-West Mumbai (Amol Kirtikar), ‘Khichdi Chor’ has been called by the ED. What ED does after the interrogation, I don’t know, but action must be taken against him. The… pic.twitter.com/lbIKV7LcZR
— ANI (@ANI) April 8, 2024
संजय निरुपम ने अपने बयान में क्या कहा?
संजय निरुपम ने कहा कि आज 8 अप्रैल को उत्तर पश्चिम मुंबई से शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार खिचड़ी चोर को ईडी ने बुलाया है। यहां के मतदाताओं को पता चलना चाहिए, उनके उम्मीदवार चोर हैं, लेकिन यह अकेला खिचड़ी चोर नहीं है, खिचड़ी घोटले के किंगपिन हैं संजय राउत। वही घोटाले के सूत्रधार हैं। पत्रा चाल घोटाले में उन्होंने बीवी के नाम पर पैसा लिया और यहां बेटी-भाई के अकाउंट में पैसे लिए गए, मेरे पास पूरी ट्रांजेक्शन की डिटेल है।
सहयाद्रि रिफ्रेशमेंट को 6 करोड़ 71 लाख का खिचड़ी सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट मिला था। सहयाद्रि के अकाउंट से उनकी बेटी विदिता के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए। 3 बार बेटी के अकाउंट और 2 बार भाई के अकाउंट में पैसे आए हैं। पार्टनर सुजीत पाटकर के अकाउंट में भी पैसे आए। इनको 33 रुपये में 300 ग्राम खिचड़ी फ्री में सप्लाई करने का कॉन्ट्रैक्ट बीएमसी ने दिया। सहयाद्रि ने आगे सब कॉन्ट्रैक्ट 16 रुपये में 100 ग्राम खिचड़ी का दिया।
200 ग्राम खिचड़ी गरीबों की चुरा ली, इसके अलावा पर्शियन दरबार के किचन को अपना किचन बनाकर कॉन्ट्रैक्ट लिया। मैं चाहता हूं कि ईडी अपनी जांच का दायरा बढ़ाए और अमोल के साथ साथ संजय राउत को भी गिरफ्तार करे, सबूत मैं पेश कर दूंगा। मैं खिचड़ी चोर के खिलाफ प्रचार करूंगा, मेरा अगला कदम क्या होगा ,आने वाले 2-3 दिन में तय हो जाएगा। मैंने कभी मराठी लोगों के खिलाफ नहीं बोला।
#WATCH | Maharashtra: Shiv Sena (UBT) leader and Mumbai North West Lok Sabha candidate Amol Kirtikar, arrives at the ED office.
He was summoned by the ED in the Covid-19 Khichdi scam case. pic.twitter.com/wofSDF2GVZ
— ANI (@ANI) April 8, 2024