---विज्ञापन---

देश

Sabse Bada Sawal: क्या है कर्नाटक के मन की बात? देखिए मैसूर पैलेस से बड़ी बहस

Sabse Bada Sawal, 30 April 2023: नमस्कार, मैं हूं संदीप चौधरी, आज सबसे बड़ा सवाल संडे स्पेशल में मैं मैसूर प्लेस से कर रहा हूं। इस प्रदेश में 10 मई को वोटिंग होगी। 13 मई को नतीजे आएंगे। आज पीएम मोदी ने अपने 100वें मन की बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने दुख का […]

Author Published By : Bhola Sharma Updated: May 2, 2023 12:44
Sabse Bada Sawal, Sandeep Chaudhary Show, Karnataka Assembly Election 2023
Sabse Bada Sawal

Sabse Bada Sawal, 30 April 2023: नमस्कार, मैं हूं संदीप चौधरी, आज सबसे बड़ा सवाल संडे स्पेशल में मैं मैसूर प्लेस से कर रहा हूं। इस प्रदेश में 10 मई को वोटिंग होगी। 13 मई को नतीजे आएंगे। आज पीएम मोदी ने अपने 100वें मन की बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने दुख का इजहार और कांग्रेस पर प्रहार भी किया। कि मुझे सांप कहते हैं। सांप जैसा जहर भरा हुआ है। सांप तो भगवान शंकर के गले का हार है। ये खुद 85 फीसदी भ्रष्टाचार वाले हैं। पीएम मोदी 28 मई से 7 सात मई तक 16 जनसभा रोड शो करेंगे। उधर, राहुल-प्रियंका और मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोर्चा संभाल रखा है।

यहां लड़ाई बड़ी दिलचस्प होती जा रही है। कर्नाटक को समझने के लिए इलाकाई विश्लेषण आवश्यक है। दक्षिण कर्नाटक में बीजेपी मजबूत नहीं है, लेकिन तटीय कर्नाटक में मजबूत किला है। मध्य कर्नाटक में बीजेपी मजबूत रही है। आज तक के कर्नाटक के चुनावी इतिहास में बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा नहीं छू सकी है। जहां तक वोट शेयर का हाल है कि कांग्रेस हमेशा आगे रहती है। तो आज यही परतें खोलेंगे। क्या है कर्नाटक के मन की बात?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मन की बात की तारीफ के बाद पीएम मोदी ने बिल गेट्स का जताया आभार, बोले- मेरे दोस्त… धन्यवाद

---विज्ञापन---
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: May 01, 2023 03:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.