Sabse Bada Sawal, 28 July 2023: नमस्कार…प्रणाम। मैं हूं गरिमा सिंह। मेरे ठीक बाजू में रखा है भारत का संविधान। जब इसे पलटते हैं तो पहले पन्ने पर लिखा है कि हम भारत के लोग। अगले पन्ने पर अनुच्छेद शुरू होता है। जिस पर लिखा है कि इंडिया अर्थात भारत गणराज्य है, जो राज्यों का संघ है। लेकिन इस समय ये INDIA शब्द औपनिवेशिक युग की याद दिलाता है।
बीजेपी के एक सांसद नरेश बंसल ने मांग रखी कि INDIA शब्द गुलामी की याद दिलाता है। इसे संविधान से हटाया जाना चाहिए। इससे पहले असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अंग्रेजों की गुलामी के प्रतीक INDIA की जगह भारत शब्द को इस्तेमाल करने की बात कही थी। उन्होंने अपने बायो में INDIA से हटाकर भारत लिख दिया था।
INDIA विपक्ष के गठबंधन का नाम है। बेंगलुरु में विपक्ष ने इस नाम को अंगीकार किया था। तब से बीजेपी विपक्ष के गठबंधन पर हमलावर है। हम सबसे बड़ा सवाल में यही समझने की कोशिश करेंगे कि क्या INDIA…गुलामी का प्रतीक है। क्या 18 जुलाई के बाद लोगों को INDIA और भारत का अंतर समझ में आता है। क्या INDIA Vs NDA की लड़ाई हिंदुस्तान फंसकर रह गया है?
आज एंकर गरिमा सिंह के साथ पैनल में दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर गीता भट्ट, जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी, एलजेपी आर के प्रवक्ता मणिशंकर पांडे, राजनीतिक एक्सपर्ट सुकेश रंजन और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत शामिल हैं।
देखिए बहस का वीडियो…
यह भी पढ़ें: कश्मीर में ग्रेनेड फेंकने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़, मिला गोला-बारूद का जखीरा