---विज्ञापन---

Sabse Bada Sawal 25 March 2023: क्या राहुल को लेकर विपक्ष हो गया एकजुट? देखिए बड़ी बहस

Sabse Bada Sawal 25 March 2023: नमस्कार। मैं हूं संदीप चौधरी। आज सबसे बड़े सवाल में मैं बात करूंगा राहुल गांधी की, जो राजनीति का केंद्र बनते जा रहे हैं। पहले कोर्ट से सजा, फिर संसद की सदस्यता का जाना। विपक्ष कह रहा है कि ये सरकार दमन कर रही है। उधर, बीजेपी कह रही है […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Mar 27, 2023 11:04
Share :
Sabse Bada Sawal, Sandeep Chaudhary Show, Rahul Gandhi, Narendra Modi, Sandeep Chaudhary

Sabse Bada Sawal 25 March 2023: नमस्कार। मैं हूं संदीप चौधरी। आज सबसे बड़े सवाल में मैं बात करूंगा राहुल गांधी की, जो राजनीति का केंद्र बनते जा रहे हैं। पहले कोर्ट से सजा, फिर संसद की सदस्यता का जाना। विपक्ष कह रहा है कि ये सरकार दमन कर रही है। उधर, बीजेपी कह रही है कि इसमें सरकार क्या कर रही है। ये सबकुछ तो कानून के तहत हो रहा है।

ये तमाम दलीलें दो दिनों से आप सुनते आ रहे हैं। आज शनिवार को राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। एक बार फिर आरोप लगाया कि इसलिए सदस्यता गई क्योंकि वे संसद में एक बार फिर भाषण देने वाले थे। एक बार फिर वे इसलिए कह रहे थे क्योंकि संसद सत्र के पहले सत्र में उन्होंने अडानी समूह और मोदी के बीच रिश्ते को लेकर आरोप लगाए थे। और कई सवाल भी पूछे थे।

---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Hyderabad Suicide Case: मां-बाप ने अपने दो बच्चों को मारा, फिर खुद खाकर दे दी जान, हैरान कर देगी इसकी वजह

महाराष्ट्र से भी उठने लगी राहुल के खिलाफ आवाज

सरकार और अडानी समूह की घनिष्ठता और मित्रता को लेकर भी कुछ बातें कही थी, लेकिन उसे संसद की कार्यवाही से हटा दिया। राहुल ने कहा कि मेरे भाषण से सरकार डर गई। मैंने पीएम की आंखों में भी डर देखा है। लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। मैं राहुल गांधी हूं सावरकर नहीं हूं, जो माफी मांगू लूं।

विपक्ष को मोदी ने पकड़ाया हथियार

इसके बाद अब महाराष्ट्र से भी बयान आने लगे हैं। मोदीजी ने विपक्ष को एक हथियार पकड़ा दिया है। विपक्ष पिछले साल सितंबर से एकजुटता की कवायद कर रहा है, उसे हवा मिल गई है। पहले एक गैर भाजपा और गैर कांग्रेसी गठबंधन की सुगबुगाहट दिखने लगी थी। लेकिन अब ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि ये सरकार अब तो डराने धमकाने पर उतर आई है। वही राहुल गांधी के साथ हो रहा है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – ‘विनाशकाले विपरीत बुद्धि…’, शत्रुघ्न सिन्हा बोले- ‘मेरे दोस्त मोदी’ ने राहुल को दिया बड़ा हथियार, विपक्ष को होगा बड़ा फायदा

तो क्या दूर की कौड़ी दिखने वाली विपक्षी एकता अब सतह पर आएगी? भाजपा क्या विपक्षी एकता के लिए दरवाजा खोल रही है? भाजपा क्या फिर राहुल बनाम मोदी की लड़ाई बनाना चाहती है? इन सवालों का जवाब जानने के लिए देखिए बड़ी बहस….

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 26, 2023 01:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें