---विज्ञापन---

Hyderabad Suicide Case: मां-बाप ने अपने दो बच्चों को मारा, फिर खुद खाकर दे दी जान, हैरान कर देगी इसकी वजह

Hyderabad: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक हैरान करने वाली खबर है। यहां एक अपार्टमेंट में दंपती और उनके दो बच्चों के शव मिले। पुलिस को आशंका है कि सभी की मौत जहर खाने से हुई है। कहा जा रहा है कि मां-बाप ने पहले बच्चों को जहर दिया, फिर खुद खाकर जान दे दी। […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Feb 28, 2024 21:37
Share :
Hyderabad Suicide Case, Kushaiguda, Crime News

Hyderabad: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक हैरान करने वाली खबर है। यहां एक अपार्टमेंट में दंपती और उनके दो बच्चों के शव मिले। पुलिस को आशंका है कि सभी की मौत जहर खाने से हुई है। कहा जा रहा है कि मां-बाप ने पहले बच्चों को जहर दिया, फिर खुद खाकर जान दे दी। पुलिस जांच में जुट गई है।

बड़ा बेटा 9 साल और छोटा 5 साल का था

यह पूरा मामला कुसाईगुड़ा का है। थाना क्षेत्र के कंदीगुड़ा में क्रांति रॉयलल अपार्टमेंट में सतीश (39 साल) परिवार के साथ रहते थे। परिवार में पत्नी वेदा (35 साल), बेटा निषिकेत (09 साल) और निहाल (05) थे।

आस पड़ोस वालों ने जब सतीश के घर में कोई हलचल नहीं देखी तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। पुलिस को भी सूचित किया गया। पुलिस किसी तरह घर के भीतर दाखिल हुई तो भीतर का नजारा देखकर सभी दंग रह गए।

और पढ़िए – Atiq Ahmed: ‘मैं उनका प्लान जानता हूं’, वे मुझे मारना चाहते हैं’ साबरमती जेल से बाहर आते ही डरा डॉन

शुक्रवार रात खाया था जहर

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चारों की मौत संभवतया शुक्रवार रात को हुई। लेकिन उन्हें सूचना शनिवार दोपहर मिली।

सुसाइड के पीछे ये थी वजह?

कुशाईगुड़ा थाने के प्रभारी पी वेंकटेश्वरलू ने आसपड़ोस वालों से पूछताछ की है। सामने आया है कि दोनों बच्चे मानसिक रूप से अस्वस्थ थे। सतीश ने उनका काफी इलाज कराया, लेकिन वे ठीक नहीं हो रहे थे। आर्थिक तंगी भी उन्हें झेलनी पड़ रही थी।

यह भी पढ़ें: Congress Satyagraha Live: राजघाट से प्रियंका ने भाजपा पर साधा निशाना, बोलीं- राहुल ने क्या गुनाह किया, बस दो सवाल ही पूछे

इससे दंपती तनाव में रहते थे। आशंका है कि डिप्रेशन में आकर उन्होंने पहले बच्चों को जहर खिलाया, इसके बाद खुद भी खा लिया। जांच अभी जारी है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

(Tramadol)

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 26, 2023 12:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें