Saturday, June 10, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Hyderabad Suicide Case: मां-बाप ने अपने दो बच्चों को मारा, फिर खुद खाकर दे दी जान, हैरान कर देगी इसकी वजह

Hyderabad: दोनों बच्चे मानसिक रूप से अस्वस्थ थे। सतीश ने उनका काफी इलाज कराया, लेकिन वे ठीक नहीं हो रहे थे।

Hyderabad: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक हैरान करने वाली खबर है। यहां एक अपार्टमेंट में दंपती और उनके दो बच्चों के शव मिले। पुलिस को आशंका है कि सभी की मौत जहर खाने से हुई है। कहा जा रहा है कि मां-बाप ने पहले बच्चों को जहर दिया, फिर खुद खाकर जान दे दी। पुलिस जांच में जुट गई है।

बड़ा बेटा 9 साल और छोटा 5 साल का था

यह पूरा मामला कुसाईगुड़ा का है। थाना क्षेत्र के कंदीगुड़ा में क्रांति रॉयलल अपार्टमेंट में सतीश (39 साल) परिवार के साथ रहते थे। परिवार में पत्नी वेदा (35 साल), बेटा निषिकेत (09 साल) और निहाल (05) थे।

आस पड़ोस वालों ने जब सतीश के घर में कोई हलचल नहीं देखी तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। पुलिस को भी सूचित किया गया। पुलिस किसी तरह घर के भीतर दाखिल हुई तो भीतर का नजारा देखकर सभी दंग रह गए।

और पढ़िए – Atiq Ahmed: ‘मैं उनका प्लान जानता हूं’, वे मुझे मारना चाहते हैं’ साबरमती जेल से बाहर आते ही डरा डॉन

शुक्रवार रात खाया था जहर

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चारों की मौत संभवतया शुक्रवार रात को हुई। लेकिन उन्हें सूचना शनिवार दोपहर मिली।

- विज्ञापन -

सुसाइड के पीछे ये थी वजह?

कुशाईगुड़ा थाने के प्रभारी पी वेंकटेश्वरलू ने आसपड़ोस वालों से पूछताछ की है। सामने आया है कि दोनों बच्चे मानसिक रूप से अस्वस्थ थे। सतीश ने उनका काफी इलाज कराया, लेकिन वे ठीक नहीं हो रहे थे। आर्थिक तंगी भी उन्हें झेलनी पड़ रही थी।

यह भी पढ़ें: Congress Satyagraha Live: राजघाट से प्रियंका ने भाजपा पर साधा निशाना, बोलीं- राहुल ने क्या गुनाह किया, बस दो सवाल ही पूछे

इससे दंपती तनाव में रहते थे। आशंका है कि डिप्रेशन में आकर उन्होंने पहले बच्चों को जहर खिलाया, इसके बाद खुद भी खा लिया। जांच अभी जारी है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -