नई दिल्ली: देश में आजादी के अमृत महोत्सव के बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने बड़ा बयान दिया है। संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने बापू को लेकर विवादित बयान दिया है।
इंद्रेश कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी जी की भूल की वजह से देश का विभाजन हुआ था। उन्होंने कहा कि अगर सरदार पटेल और सुभाष चंद्र बोस को एडीसी चुनते को भारत का विभाजन नहीं होता।
जयपुर ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि बापू की छोटी सी भूल ने भारत के टुकड़े कर दिए। इसलिए भारत को आजादी मिली, लेकिन टुकड़ों के साथ मिली।
इसके अलावा भी उन्होंने मुस्लिम नेताओं के बयानों की निंदा करते हुए कहा कि देश में नफरत और बांटने की राजनीति बंद होनी चाहिए। वरना इसका खमियाजा भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने आगे कहा कि अगर सरदार वल्लभ भाई पटेल और सुभाष चंद्र बोस को अपना ADC चुना होता तो बंटवारा टाला जा सकता था।
इससे पहले भी इंद्रेश कुमार अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। उन्होंने हाल ही में हर घर तिरंगा यात्रा को लेकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा था। उन्होंने हाल ही में तिरंगा यात्रा को लेकर राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं पर हमला किया था।
इंद्रेश कुमार ने कहा था कि जो लोग आरएसएस को गाली देना अपना नशीला फैशन मानते हैं उनको इस नशीले फैशन से मुक्त होना चाहिए। प्रभु से यही प्रार्थना है।