New Delhi: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉक्टर कृष्ण गोपाल ने पाकिस्तान की कंगाली पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में आटा 250 रुपए किलो हो गया है। हमें दुख होता है। हम उन्हें आटा भेज सकते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘भारत तो 25-50 लाख टन गेहूं भी उन्हें दे सकता है, लेकिन वो मांगते ही नहीं हैं। 70 साल पहले वो हमारे साथ ही थे। मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि पाकिस्तान को 10-20 लाख टन गेहूं भिजवा दो।’
दरअसल, डॉक्टर कृष्ण गोपाल गुरुवार को फिल्म प्रोड्यूसर इकबाल दुर्रानी के दिल्ली में हो रहे एक प्रोग्राम में बोल रहे थे।
"पाकिस्तान में आटा महंगा हो गया है, 10-20 लाख टन उन्हें गेहूं भिजवा दो"
---विज्ञापन---◆ RSS के नेता कृष्ण गोपाल ने केंद्र सरकार से की अपील #RSS | #Pakistan pic.twitter.com/Yo35SK8YIR
— News24 (@news24tvchannel) February 24, 2023
मेरी इच्छा वहां कोई कुत्ता भी भूखा न रहे
संघ नेता कृष्ण गोपाल ने कहा कि पाकिस्तान से भारत से 4 युद्ध हार चुका है। फिर हमसे लड़ता रहता है। वो दिन रात हमें अपमानित करते हैं, फिर भी हम उन्हें दुखी नहीं देखना चाहते हैं। हम तो सर्वे भवन्तु सुखिन: में भरोसा करते हैं। इसलिए चाहते हैं कि वहां कोई कुत्ता भी भूखा न रहे।
भारत की धरती पर कोई भी व्यक्ति भले ही वह जैन, सिख, वैष्णव, आर्य समाजी हो वो सर्वे भवन्तु सुखिन: के बिना अधूरा है। पाकिस्तान को गेहूं भेज देना चाहिए।
"Hamen Modi Mil Jaye bus, Na hamen Nawaz Sharif Chahiye, Na Imran, Na Benazir chahiye, General Musharraf bhi nahi chahiye"
Ek Pakistani ki Khwahish 😉 pic.twitter.com/Wbogbet2KF
— Meenakshi Joshi (@IMinakshiJoshi) February 23, 2023
पाकिस्तानी शख्स ने मोदी से लगाई थी मदद की गुहार
बता दें कि पाकिस्तान इन दिनों गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। वहां खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में युवक कह रहा है कि पाकिस्तान के लोग भी कम और उचित कीमतों पर खाने पीने का सामान खरीद सकते थे, अगर नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री होते।
यह भी पढ़ें: बदायूं में खूनी संघर्ष, पुरानी रंजिश में तीन की गोली मारकर हत्या, तीन की हालत गंभीर