---विज्ञापन---

घने कोहरे की वजह से सड़कों पर टकराईं गाड़ियां, 3 एक्सप्रेस-वे पर भिड़े कई वाहन

उत्तर भारत के कई राज्यों में धुंध की वजह से सड़कों पर ब्रेक लग गया है। तीन एक्सप्रेस वे पर एक के बाद एक कई गाड़ियां आपस में भिड़ गई हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 27, 2023 11:09
Share :

उत्तर भारत में शीत लहर के साथ घना कोहरा छाया हुआ है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी समेत कई राज्यों में धुंध की मोटी-मोटी चादरें बिछी हुई हैं। सड़कों पर गाड़ियां एक-दूसरे के सहारे रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रही हैं। इस दौरान ‘सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी’ की नौबत आ गई है। इस बीच उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में एक-दूसरे से कई गाड़ियां टकरा गई हैं। यह हादसा धुंध की वजह से हुआ है।

सड़कों पर धुंध की मोटी-मोटी चादरें बिछी होने की वजह से लोगों को गाड़ी ड्राइव करने में दिक्कत हो रही है। विजिबिलिटी काफी कम है, जिससे सामने और अगल-बगल की चीजें दिखाई नहीं दे रही हैं। दो राज्यों के तीन एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसों में 3 लोगों की जान चली गई है और कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : धुंध की मोटी-मोटी चादरों में लिपटा उत्तर भारत

पहला हादसा

---विज्ञापन---

यमुना एक्सप्रेस वे पर घना कोहरा छाया हुआ है। आगरा की ओर जाने वाली लेन पर विजिबिलिटी कम होने के चलते करीब एक दर्जन वाहन आपस में टकरा गए हैं, जिससे कई लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा जेवर थाना क्षेत्र के दयानतपुर गांव के पास हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में क्षतिग्रस्त गाड़ियां हटवाईं।

दूसरा हादसा

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उन्नाव के पास धुंध की वजह से हादसा हुआ है। लखनऊ से आगरा जा रही कई गाड़ियां एक दूसरे से भिड़ गई हैं। हादसे में 3 बसें, 1 ट्रक और 2 कार समेत अन्य गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। वहीं, एक्सप्रेस वे के डिवाइडर से एक डबल डेकर बस भिड़ गई, जिससे एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं।

तीसरा हादसा

मध्य प्रदेश में स्थित ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर तीसरा बड़ा हादसा हुआ है। बालाघाट के पास वृंदावन से पंजाब जा रही एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिससे 2 यात्रियों की मौके पर जान चली गई है। इस हादसे में 13 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 27, 2023 10:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें